आखिर भारत में क्यों छा रहा है Joro Spiders का खौफ
समाचार विचार/पटना: इन दिनों ट्राइकोनफिला क्लैवाटा यानी Joro Spiders भय और खौफ का पर्याय बन चुका है। यह टाइकोनफिला जीनस प्रजाति की एक मकड़ी है जो चीन, जापान, कोरिया, ताइवान सहित पूर्वी एशिया का मूल निवासी है। हाल के दिनों में Joro Spiders के अमेरिका में फैलाव होने से वहां के मूल निवासियों सहित भारतवंशियों में भी भय और खौफ देखा जा रहा है। लोगों में इसके जहरीला होने की खबर फैलते ही डर स्वाभाविक है लेकिन यहां यह बताना जरूरी होगा कि यह इंसानों बहुत कम काटता है और इसका जहर किसी भी रूप में प्राणघातक नहीं है।
सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं यूजर्स: बेगूसराय भाजपा का कौन है ये बंदर और बैताल
Joro Spiders घर के भीतर मकड़ी का जाल बनाकर अपना आवासन करती है। देखने में डरावनी दिखने वाली इस प्रजाति के मकड़ी से निपटने का एकमात्र तरीका यह है कि इसके जाल को हटा देना चाहिए। विशेषज्ञ इसके लिए कुछ कीटनाशक का प्रयोग करने की भी सलाह देते हैं। कीटनाशक का प्रयोग करने से पहले उसके दुष्प्रभाव की जानकारी जरूर रखनी चाहिए।
जोरो स्पाइडर की विशेष जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Author: समाचार विचार
Post Views: 197