➡️अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच खगड़िया के तत्वावधान में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन
➡️पाठकों को झकझोरने में सफल रहा है उनका व्यंग्य काव्य संग्रह लोकतंत्रस्य महापर्व
समाचार विचार/बेगूसराय: अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच खगड़िया के तत्वाधान में आयोजित काव्य कुंभ सह सम्मान समारोह में बेगूसराय जिला के सदानंदपुर ग्राम निवासी चर्चित युवा साहित्यकार डॉ. अभिषेक कुमार को कोशी मंच गौरव सम्मान ( श्रेष्ठ सम्मान ) से सम्मानित किया गया। डॉ. अभिषेक कुमार को यह सम्मान उनके व्यंग्य काव्य – संग्रह ” लोकतंत्रस्य महापर्व ” के लिए दिया गया है। डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया की उनके इस व्यंग्य काव्य संग्रह में कुल चौबीस कविताएँ संग्रहित है जिसके माध्यम से उन्होंने राजनितिक दल , उम्मीदवार के चयन से लेकर नामांकन और चुनाव के विभिन्न पहलुओं तथा मतदान की प्रक्रिया पर व्यंग्य कविता लिखी है।
पाठकों को झकझोरने में सफल रहा है उनका व्यंग्य काव्य संग्रह लोकतंत्रस्य महापर्व
यह काव्य-संग्रह न केवल पठनीय है, बल्कि रचनाकार पाठकों को झकझोरने में भी सफल रहे हैं। यह संग्रह वैसे तमाम व्यक्तियों को समर्पित है, जो राजनितिक विसंगतियों को आईना दिखाते हुए इस उम्मीद में अड़े हैं कि एक दिन सकारात्मक परिवर्तन होगा। डॉ. अभिषेक कुमार की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिले के साहित्यकार शेखर सावंत, रामा मौसम, सुंदरम समुद्र, महेश भारती, दीनानाथ सुमित्र, प्रवीण प्रियदर्शी, विनोद बिहारी, मनोरंजन विप्लवी, रंजना सिंह, रंजू ज्योति आदि ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल साहित्यिक भविष्य की कामना की है।
Begusarai Locals
🎯सलामत रहे युगल जोड़ी: समारोहपूर्वक मना ज्योतिष मिश्रा और अर्चना का वैवाहिक वर्षगांठ
🎯बेगूसराय में शिक्षक संघ ने नियुक्ति पत्र के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,418