Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मारी बाजी: राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ओभरऑल चैम्पियन बना बेगूसराय

  • जगी आस

🎯अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी की तैयारी में जुटा कल्याण केन्द्र

🎯स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ियों को मिलेगा नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका

मारी बाजी

समाचार विचार/बेगूसराय: जिला ताइक्वांडो संघ व कल्याण केन्द्र की ओर से आयोजित 35 वीं बीटीए बिहार राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2024 में बेगूसराय की टीम  ओभरऑल चैम्पियन घोषित की गई। मेजबान टीम ने कोच मणिकान्त व मो. फुरकान तथा टीम मैनेजर मनोज कुमार स्वर्णकार के नेतृत्व मे 23 गोल्ड, 17 सिल्वर व 19 कांस्य पदक जीतकर विजेता ट्राफी को हासिल किया। शेखपुरा की टीम 19 स्वर्ण, 16 सिल्वर और 16 कांस्य पदक के साथ उपविजेता बनी। वहीं 8वीं फूमशे प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर विजेता बनी जबकि पटना की टीम इस श्रेणी में भी उपविजेता बनी।
वक्ताओं ने खेल को बताया रोजगार प्राप्त करने का सुलभ माध्यम
समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बेगूसराय नगर निगम की मेयर पिंकी देवी ने कहा कि वर्तमान समय में खेल हमारे जीवन की गुणवत्ता बढाती है। वर्तमान सरकार खेलो के माध्यम से रोजगार भी मुहैया करा करी है। ताइक्वांडो आत्मरक्षार्थ खेल है। खेल हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने व जीतने का अवसर प्रदान करती है। मेयर ने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि आप लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें। उक्त अवसर पर भूतपूर्व मेयर संजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन, खिलाडियो को बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित करता है। इस अवसर पर बोलते हुए संत जोसेफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार ने कहा कि खिलाडी को 4जी व 5जी को छोडकर गुरूजी, पिताजी व माता जी से सानिध्य प्राप्त करना चाहिए।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करने में भी सक्षम है कल्याण केन्द्र
इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए कल्याण केंद्र के सचिव भोगेंद्र कुमार कमल ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी के सहयोग से कल्याण केंद्र, ताइक्वांडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी की चाहत रखती है। समापन सत्र का संचालन कल्याण केंद्र उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने किया। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार ने बताया कि उपरोक्त राज्य प्रतियोगित के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी होने वाली सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर के बालक-बालिका, महिला-पुरुष खिलाड़ी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे भाग लेंगे।

इन गणमान्यों की मौजूदगी में हुआ समापन समारोह का आयोजन
इस अवसर पर संत जोसेफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार, बिहार ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव समता राही, कार्यकारिणी सदस्य धर्मेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक राज कुमार, जिला खेल प्रभारी विश्वजीत कुमार, बच्चो के पाठशाला के निदेशक रौशन कुमार, विवेक कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, कोषाध्यक्ष राधा स्वामी, तकनीकी कोच मणिकांत, जीतू कुमार, सुमित कुमार समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
ये रही सफल और पदक प्राप्त खिलाड़ियों की सूची
जूनियर बालक वर्ग के 45  किलोग्राम वर्ग में  बेगूसराय के प्रिंस कुमार ने स्वर्ण, मुंगेर के श्रीशंत ने रजत तथा मुज़फ़्फ़रपुर के सन्नी कुमार व पटना के कृष क़ुमार ने कांस्य पदक जीता। 45- 48 किलोग्राम वर्ग मे बेगूसराय के आलोक कुमार ने स्वर्ण, नवादा के बरुन कुमार ने रजत ,कटिहार के आकाश बरमन तथा पटना के वरुण कुमार ने कांस्य पदक जीता।48-51 किलोग्राम वर्ग  मे नवादा के निर्जल कुमार ने स्वर्ण, मुंगेर के सुमन कुमार ने रजत तथा मुज़फ़्फ़रपुर के आदित्य कुमार व बेगूसराय के आदित्य राज ने कांस्य पदक जीता। 51 से 55 किलोग्राम वर्ग मे पटना के अमन गुप्ता ने स्वर्ण तथा पूर्वी चम्पारण के राहुल कुमार ने रजत तथा नालंदा के आर्यन वर्मा व जमुइ के अनमोल पटेल ने कांस्य पदक जीता। 55 से 59 किलोग्राम वर्ग मे मुज़फ़्फ़रपुर के सुमित कुमार ने स्वर्ण, नालंदा के आदित्य राज ने रजत तथा बेगूसराय के अभिनव कुमार व शेखपुरा के ऋषब राज ने कॉस्य पदक जीता। 59-63 किलोग्राम वर्ग मे पूर्वी चम्पारण के मो. अमीम ने स्वर्ण, गोपालगंज के विशाल कुमार ने रजत तथा बेगूसराय  के मो. फरमान व मुज़फ़्फ़रपुर के ज्ञान प्रतीक ने कांस्य पदक जीता। 63-68 किलोग्राम वर्ग मे बेगूसराय के प्रिन्स ने स्वर्ण, गोपालगंज के हिमांशु तिवारी ने रजत, पटना के विशाल सिंह व मुजफ्फरपुर के गोविंद शंकर ने कांस्य पदक जीता। जूनियर बालिक वर्ग के 42  किलोग्राम वर्ग  नवादा की रूपम पांडेय ने स्वर्ण, शेखपुरा की शानू प्रिया ने रजत तथा बेगूसराय की छवि व मुज़फ़्फरपुर की अनिशा कुमारी ने कांस्य पदक जीता। 46-49  किलोग्राम वर्ग बेगूसराय की राजनंदनी ने स्वर्ण, मुज़फ़्फ़रपुर की प्रियांशी कुमारी ने रजत तथा पटना की प्राची रंजन ने कांस्य पदक जीता।49-52 किलोग्राम वर्ग  बेगूसराय की आस्था ने स्वर्ण, गोपालगंज की समृद्धि राज ने रजत तथा पटना की आयुश्री राजेश ने कांस्य पदक जीता। 59-63 किलोग्राम वर्ग बेगूसराय की थवेमनी राज ने स्वर्ण पदक जीती।

Begusarai Locals

🎯प्रतियोगिता: मुचकुंद मेधा सम्मान से सम्मानित किए गए आलोक कुमार

🎯सत्तर घंटों के बाद सकुशल घर लौट गई लापता तीनों छात्रा

 

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail