इनसे मिलिए: इस बार बेगूसराय के अभिनव के तबला की थाप से गूंजेगा गणतंत्र दिवस परेड

➡️एनसीसी 9 बिहार बटालियन का कैडेट है एमआरजेडी कॉलेज का छात्र अभिनव
➡️सूचना से हर्षित शुभचिंतकों की बधाईयों का लगा तांता
अभिनव
समाचार विचार/बेगूसराय: दिल्ली में 26 जनवरी 2025 के गणतंत्र दिवस परेड में जिले के छात्र अभिनव कुमार का चयन सांस्कृतिक विभाग में तबला वादक के रूप में हुआ है। इस सूचना से हर्षित स्वजनों, परिजनों और शुभचिंतकों ने अभिनव को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विदित हो कि महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर के स्नातक तृतीय खंड संगीत विभाग के छात्र अभिनव एनसीसी 9 बिहार बटालियन का कैडेट है। इनका चयन एनसीसी की ओर से किया गया है। इनके चयन से महाविद्यालय परिवार में भी खुशी का माहौल है।
संगीत के पारिवारिक माहौल ने दिलाया यह मुकाम
अभिनव कुमार पाठक उर्फ़ रवि के पिता नवल पाठक और दादा जी धनेश्वर पाठक हैं, जो सदर प्रखंड बेगूसराय के वंदद्वार के मूल निवासी हैं। अभिनव की प्राथमिक शिक्षा गांव से ही हुई। उसने राम नंदन उच्च विधालय मोहनपुर से मैट्रिक और इंटर पास किया। स्नातक संगीत संकाय में उसने अपना नामांकन एमआरजेडी कॉलेज में करवाया।अपने मंझले भाई राधाकांत पाठक से प्रेरित होकर उसकी रुचि संगीत के क्षेत्र में प्रगाढ़ होती चली गई। उसके मंझले भाई वर्तमान में बलिया प्रखंड के बरियारपुर +2 विद्यालय में संगीत शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उनके गायन में अभिनव तबला पर संगत देने का कार्य करता था। उसके बाद से उसका तबला वादन के प्रति लगाव शुरु हो गया। उसने अपने गुरु घनश्यान झा से तबला का शिक्षा ग्रहण किया। गौरतलब हो कि अभिनव एबीपी न्यूज के बेगूसराय और खगड़िया प्रभारी धनंजय झा के फुफेरे भाई नवल पाठक का पुत्र है।
अभिनव
सूचना से हर्षित शुभचिंतकों की बधाईयों का लगा तांता
इस अवसर पर बधाई देते हुए प्रो. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कड़ी मेहनत, दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो सफलता निश्चित है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर बधाई देने वालों में प्रो. नवल किशोर झा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रवीन्द्र कुमार मुरारी, प्रो. कन्हैया कुमार, प्रो. शीला कुमारी पासवान, एनसीसी 9 बिहार बटालियन की एएनओ रोशनी कुमारी, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. शालिग्राम सिंह, एबीपी न्यूज के बेगूसराय और खगड़िया प्रभारी धनंजय झा, मीडिया दर्शन अखबार के ब्यूरो चीफ पंकज कुमार, नेट न्यूज के सुधांशु पाठक, समाचार विचार के संपादक मनीष राज, एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह, समस्तीपुर ग्राम पंचायत के सरपंच मनोज कुमार सिंह सहित अन्य बुद्धिजीवी शामिल हैं।

Begusarai Locals

➡️धूप के फूल: कला विभूषण सम्मान से नवाजे गए बेगूसराय के लाल अमिय कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail