🎯वीरपुर प्रखंड में 76.73 लाख राशि की लागत से 2 सड़कों का किया लोकार्पण
🎯बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के वीरपुर प्रखंड में महत्वपूर्ण सड़कों का हो रहा है कायाकल्प
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार के द्वारा बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो महत्वपूर्ण सड़कों का उद्घाटन किया गया। लगभग 76 लाख की राशि से वीरपुर प्रखंड में विकास की योजनाओं का उद्घाटन करते हुए विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में वीरपुर के ग्रामीणों का लंबे समय से इन दो जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार हेतु आशावान्वित थे। निश्चित रूप से आज इन सड़कों उद्घाटन होने से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी।जनता जनार्दन के आशीर्वाद से ही क्षेत्र की सेवा करने का ऊर्जा मिलते रहता है।
प्रखंड के दो सड़को के उद्घाटन के बाद ग्रामीणों ने जताया आभार
विधायक ने वीरपुर प्रखंड अंतर्गत डीहपर पंचायत में फ़ुचो सिंह के घर से अरुण सिंह के घर तक की सड़क और वीरपुर प्रखंड अंतर्गत डीहपर पंचायत में करीम टोला से फ़ुचो सिंह के घर तक की सड़क का विधिवत उद्घाटन किया। उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि कई वर्षों से हम सभी इन सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए आस लगाए थे। आज इसका उद्घाटन विधायक जी के द्वारा हुआ। हम सभी ग्रामीणों के लिए खुशी की बात है अब आवागमन सुगम होगा और परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आज इन सड़को के निर्माण कार्य पूर्ण होने से आवागमन में सुगमता और गांव के उन्नति दोनो का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उक्त मौके अरविंद सिंह, वीरपुर मण्डल अध्यक्ष वीरसेन विक्रम, पप्पू जी, राकेश जी, ब्रजेश जी, कुंदन जी, अमित जी, अनिल अकेला, दीपक जी, मंटुन जी, चक्रवर्ती जी, रूपेश गौतम, जिला महामंत्री कुंदन भारती एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯अलविदा गौरव: अचानक सबों को मर्माहत कर अनंतलोक में विलीन हो गए प्रिय मनीष
🎯बेगूसराय में पोखर में डूबने से दो की मौत
Author: समाचार विचार
Post Views: 466