➡️विद्या निकेतन लाइब्रेरी एजुकेशन & पैरामेडिकल संस्थान ने मैट्रिक और इंटर के उत्तीर्ण प्रतिभागियों को किया सम्मानित
➡️बलिया अनुमंडल के छात्र छात्राओं के लिए वरदान साबित हुआ है संस्थान
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: शिक्षा हर युग में हर किसी के लिए महत्वपूर्ण रही है लेकिन आज के वैश्विक परिदृश्य में जीवन समृद्धि, वृद्धि और प्रसिद्धि के लिए शिक्षा के बदलते स्वरूप के अनुरूप खुद को हर हाल में ढालना होगा, तभी आप सफल हो सकते हैं। उक्त बातें साहेबपुरकमाल विधायक डॉ. सत्तानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव ने प्रखंड क्षेत्र के क़ुरहा स्थित विद्या निकेतन लाइब्रेरी एजुकेशन & पैरामेडिकल संस्थान के द्वारा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने सफल प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अगर आपके शैक्षणिक राह में आर्थिक बाधाएं या अन्य कोई भी अवरोध उत्पन्न होता हो तो आप बेहिचक अपनी परेशानी को मुझ से साझा करें। मैं व्यक्तिगत रूप से आपकी समस्याओं के समाधान की दिशा में तत्पर रहूंगा। बीडीओ रवि सिन्हा ने कहा कि हम लोगों के समय में विद्यालय में छत तक नहीं नसीब था और आप सब भाग्यशाली हैं कि अब स्कूलों में संसाधनों में वृद्धि हुई है, इसका लाभ उठाएं। सरकार ने लड़कियों को 50% नौकरी में आरक्षण दिया है। पढ़कर कोई काम करिये जीवन मे सफलता मिलने के बाद ही शादी करिये। सम्मान समारोह के दौरान लगभग दो सौ छात्र-छात्राओं को मेडल, डायरी, कलम देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आगंतुक अतिथियों को भी सम्मानित किया गया।
बलिया अनुमंडल के छात्र छात्राओं के लिए वरदान साबित हुआ है संस्थान
गौरतलब हो कि विद्या निकेतन लाइब्रेरी एजुकेशन & पैरामेडिकल संस्थान क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए काफी उपयोगी साबित हुआ है। खासकर अनुमंडल क्षेत्र के दियारा इलाका के प्रतियोगी परीक्षार्थियों को एक छत के नीचे ही सारी शैक्षणिक सुविधाएं मिल जाती है, जिससे उन्हें बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ता है। संस्थान के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम यहां के प्रतिभागियों को स्तरीय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें। समान समारोह को बीडीओ रवि सिन्हा, प्रमुख प्रतिनिधि मनीष राय, विष्णुदेव यादव, अनिरुद्ध साहनी, ललन यादव, नीलेश यादव, निहार गौतम, शिक्षक महराज कुमार, संतोष कुमार, चंदन कुमार ने भी संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता अनिरुद्ध सहनी ने किया।

ये है मेधावी छात्र-छात्राओं की सूची, जिनको किया गया सम्मानित
मेधावी छात्र एवं छात्राओं का नाम और परीक्षा में प्राप्त अंक – प्रियांशु कुमार – 471, शारद कुमार – 463, हिमांशु कुमार – 441, रेशम कुमारी – 440, शिवानी कुमारी – 437, सुजीत कुमार – 432, नीतू कुमारी – 429, आरती कुमारी – 428, सोनम कुमारी – 426, राहुल कुमार – 425, आयुष कुमार – 424, नेहा कुमारी – 423, नीलम कुमारी – 422, निगम कुमारी – 422, विणा कुमारी – 417, प्रिंश कुमार – 417, सुमन कुमार – 416, रितेश कुमार – 416, अनुराग कुमार – 415, बेचन कुमार – 414, दिव्यांशु कुमार – 412, रखी कुमारी – 408, आलोक कुमार – 403, अनिशा कुमारी – 403, बिट्टू कुमार – 403, आकाश कुमार – 402, राम कुमार – 401।
Begusarai Locals
🎯यही है डबल इंजन की सरकार: शिक्षकों की फीकी रही होली तो ईद पर भी नहीं होंगे वेतन के दीदार
🎯बेगूसराय में परीक्षा के परिणाम से आहत छात्रा ने की खुदकुशी

Author: समाचार विचार
Post Views: 1,065