➡️पिछले दो वर्षों से सक्रिय है रक्तदाता समूह
राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल
➡️समारोह में अखिलेश, विकास और नीलू सोनू मौर्या किए गए सम्मानित
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय की सामाजिक संस्था राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल को वैशाली के सेहान में रक्तदान के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री विष्णु नाट्य कला परिषद के द्वारा मानवता रक्षक सम्मान समारोह 2024 से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के रक्तवीर योद्धा अखिलेश कुमार भारती, विकाश कुशवाहा और नीलू सोनू मौर्या सम्मानित किए गए। राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल को यह सम्मान मिलने पर राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के कोषाध्यक्ष डॉ. रोहित कुमार ने कहा कि यह सम्मान उन सभी रक्तदाताओं को समर्पित है, जो लगातार जरूरत के समय नियमित समय पर रक्तदान करके जरूरतमंदों की सेवा करते रहते हैं।
पिछले दो वर्षों से सक्रिय है रक्तदाता समूह
राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल
वहीं राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के राहुल सिंह राजपूत ने बताया कि हमारी टीम राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल पिछले 2 सालों से रक्तदान के क्षेत्र में लगातार कार्य करते आ रही है और अब तक 2100 से ज्यादा जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाई है। टीम के सक्रिय सदस्य अखिलेश कुमार भारती ने बताया कि राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के सदस्य बेगूसराय ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर पटना, समस्तीपुर, दरभंगा, खगड़िया में भी वहां के रक्तदाता समूह से संपर्क करके जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाने का लगातार प्रयास करते रहते हैं।
Begusarai Locals
➡️उपलब्धि: पटना में सम्मानित किए गये युवा साहित्यकार डॉ. अभिषेक कुमार
Author: समाचार विचार
Post Views: 2,795