-
स्टेशन प्रबंधन के द्वारा माईकिंग से दी जा रही चेतावनी के बावजूद लापरवाह हैं लोग
-
स्टेशन पर निर्मित फूट ओवरब्रिज का उपयोग नहीं करते हैं अधिकांश यात्री
समाचार विचार/बलिया/बेगूसराय: लापरवाही: जान जोखिम में डालकर ट्रेन के नीचे से पटरी पार करते हैं यात्री बरौनी-कटिहार रेल खंड के लखमिनियां रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर लिया गया है। जिसको लेकर स्टेशन विस्तारिकरण का कार्य भी शुरू कर दी गई है। जिससे इस रेलवे स्टेशन की सूरत बदलना तय माना जा रहा है। बावजूद लोगों की मानसिकता आज भी नहीं बदली है। यात्रियों द्वारा सरेआम रेल नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। स्टेशन पर कोई भी ट्रेन आते ही रोजाना दर्जनों यात्री ओवर ब्रिज की बजाय पटरी पार कर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आते-जाते हैं। कई बार तो पटरी पर ट्रेन आने के दौरान भी लोग पटरियों के उपर से आते-जाते नजर आते हैं, इसके बावजूद भी रेल सुरक्षा बल द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मंगलवार की सुबह जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची तो एक साथ दर्जनों यात्री ट्रेन के दूसरे दरवाजे से उतरकर पटरी पार कर रहे थे। इस दौरान रेलवे के कर्मचारी भी प्लेटफार्म पर मौजूद थे। लेकिन किसी ने भी यात्रियों को नहीं रोका। रेलवे पटरी पार करने के दौरान लोग रेलगाड़ी और मालगाड़ी के गुजरने का इंतजार तक नहीं करते। कई बार सिग्नल नहीं मिलने पर एक्सप्रेस और मालगाड़ी स्टेशन पर आकर खड़ी हो जाती हैं। ऐसे में लोग 5 से 10 मिनिट तक रुकने की बजाए खड़ी ट्रेन के नीचे से निकलने में भी गुरेज नहीं करते। इतना ही नहीं फाटक बंद होने पर बाइक चालक और पैदल यात्री पटरी पार करते रहते हैं। ऐसे में कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं। इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं रेलवे के जवान और कर्मी भी लापरवाही बरतने वालों पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे लोगों के हौसले बुलंद हैं। रेलवे स्टेशन पर अपनी जान खतरे में डालकर महिला, पुरुष, स्कूली बच्चे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी या अन्य ट्रेन के अंदर से प्रवेश कर आर-पार करते हैं। जिससे कभी भी हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
लापरवाह लोग स्टेशन पर निर्मित फुट ओवरब्रिज का नहीं करते उपयोग
रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज बना है। लेकिन इसका उपयोग नाममात्र के लोग ही करते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों के सामने ही भारी सामान लेकर सीधे पटरियां पार करते हैं। पूर्व में कई हादसे होने के बावजूद भी यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर पटरियों को पार कर निकलते हैं। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक सिकंदर यादव ने बताया कि लखमिनियां स्टेशन पर दो आरपीएफ जवान की प्रतिनियुक्ति की गई है। पर्याप्त पुलिस बल नहीं रहने के कारण स्टेशन पर खड़ी गाड़ी के अंदर से आर-पार करते हैं। ट्रेन आने के पहले भी यात्रियों को पटरी पार न करने के लिए माइकिंग कर जागरूक किया जाता है, लेकिन कुछ लोग नहीं मानते।
इन खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें
लाजिमी है चिंता: बेगूसराय में पुराना रहा है रिश्तों के कत्ल का इतिहास
बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने सदन में उठाई श्री बाबू को भारत रत्न देने की मांग
Author: समाचार विचार
Post Views: 162