🎯ट्रैफिक चौक,नगर निगम चौक,कर्पूरी स्थान, खातोपुर सहित बलिया में भी की गई है शुद्ध पेय जल की व्यवस्था
🎯वर्षों से सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय है सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन
समाचार विचार/बेगूसराय: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले की चर्चित सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन ने दुर्गा पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए शहर के कई महत्वपूर्ण जगहों पर शुद्ध पेय जल का स्टॉल लगाकर नेक पहल की है। मेला घूमने आए महिला, पुरुष और बच्चों की प्यास बुझाने के लिए संस्था के द्वारा किए गए इस पहल की लोग मुक्तकंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। खासकर घुघनी, मूढ़ी और जलेबी को खाकर स्टॉल की तरफ दौड़ते मासूम बच्चों की पंक्तिबद्ध कतार देखकर स्थानीय लोगों ने पैगाम-ए-अमन को साधुवाद दिया है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से मेला घूमने आए महिला पुरुष श्रद्धालुओं की प्यास बुझाने की इस नेक पहल की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम ही होगी।
ट्रैफिक चौक,नगर निगम चौक,कर्पूरी स्थान, खातोपुर सहित बलिया में भी की गई है शुद्ध पेय जल की व्यवस्था
सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और मोहब्बत की खूबसूरती बिखेरने वाली सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन ने इस साल भी सामाजिक सरोकार के अपने अभियान को गति देते हुए शहर के ट्रैफिक चौक, नगर निगम चौक, कर्पूरी चौक, खातोपुर सहित बलिया में भी शुद्ध पेय जल का स्टॉल लगाया है। संस्था के संरक्षक सह ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि प्यासे के लिए सहज उपलब्ध जल देवद्रव्य से कम नहीं होता है। मेला घूमने के लिए आए श्रद्धालुओं को अगर हमारे संगठन की इस कोशिश से तृप्ति मिलती है तो इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है। जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नलिनी रंजन सिंह ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब को अक्षुण्ण रखकर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने वाली संस्था पैगाम-ए-अमन के प्रत्येक सदस्य बधाई के पात्र हैं।
पेय जल स्टॉल के उद्घाटन के मौके पर ये गणमान्य लोग थे मौजूद
शहर के विभिन्न चिन्हित जगहों पर शुद्ध पेय जल स्टॉल के उद्घाटन के मौके पर संस्था के अध्यक्ष मो. अहसन, डॉ. नलिनी रंजन सिंह, डॉ. संजय कुमार, संस्था के कोषाध्यक्ष भाई इमरान, पूर्व महापौर आलोक कुमार अग्रवाल, एमआरजेडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित कुमार, अधिवक्ता राजेंद्र महतो, रवीश सिन्हा, अनिल कुमार, मदन प्रसाद सिंह, शंभू कुमार, बुशरा नजीर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯अलविदा: डेंगू से जंग में आखिरकार हार ही गए कलम के सिपाही दीपक दीप
🎯राम और हनुमान को मुसलमान बताने वाले शिक्षक के विरुद्ध हुई प्राथमिकी दर्ज
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,094