➡️पूर्व डिप्टी सीएम सह बेगूसराय के पर्यवेक्षक तारकिशोर प्रसाद ने जारी की सूची
➡️अपने कुशल नेतृत्व कौशल से संगठन को सशक्त बनाने का दिया भरोसा
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: पूर्व डिप्टी सीएम सह बेगूसराय के पर्यवेक्षक तारकिशोर प्रसाद ने जिले के विभिन्न भाजपा मंडल अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। सूची में मनोनीत मंडल अध्यक्षों की कर्तव्यनिष्ठा और संगठन के लिए समर्पण की भावना को देखते हुए उन्हें महती जिम्मेवारी सौंपी गई है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा की नेतृत्व कमिटी ने सरजमीं से जुड़े कार्यकर्ताओं को तरजीह दिया है।
साहेबपुरकमाल पश्चिमी भाजपा के मंडल अध्यक्ष बने सुनील जायसवाल
संगठन प्रभारी के द्वारा पंचवीर बाजार निवासी भाजपा के सक्रिय और समर्पित युवा कार्यकर्ता सुनील जायसवाल को साहेबपुरकमाल पश्चिमी और जितेंद्र कुमार को साहेबपुरकमाल पूर्वी का मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मनोनयन के बाद श्री जायसवाल ने बताया कि संगठन ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेवारी सौंपी है, उसके निर्वहन के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा का संगठन विस्तार कार्य मेरी प्राथमिकता में शामिल होगी।
मनोनयन के बाद लगा बधाईयों का तांता
मनोनयन के बाद पूर्व सांसद प्रतिनिधि सह समस्तीपुर पंचायत के सरपंच मनोज कुमार सिंह, सनहा पूर्वी पंचायत के सरपंच सह वरिष्ठ भाजपा नेता रणवीर सिंह, जिला कमल क्लब के संयोजक ललन कुमार राय, मणिकांत जालान, संजय साह, रोहित कुमार, रामनाथ गुप्ता, दिलीप राय, अनिल उर्फ मिंटू जालान, पंकज सिंह, विकास जालान सहित अन्य लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Begusarai Locals
➡️उपलब्धि: नेशनल स्कूल गेम्स में बेगूसराय के ताइक्वांडो खिलाडियों ने पदक पर जमाया कब्जा
Author: समाचार विचार
Post Views: 829