➡️9 से 15 दिसंबर तक सभी पंचायतों में होगा विशेष शिविर का आयोजन
➡️आज प्रखंड मुख्यालय परिसर में भी लगाया गया है स्पेशल कैंप
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक जयजीत रे ने सभी विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत कार्यपालक अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता और सभी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंताओं को पत्र लिखकर विद्युत उपभोक्ताओं के शिकायत के निवारण हेतु 9 से 14 दिसंबर तक कैंप लगाने का निर्देश दिया है। यहां गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की यात्रा माह दिसम्बर, 2024 के द्वितीय पाक्षिक से सम्भावित है, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा आमजन से संवाद स्थापित करते हुए विभिन्न कार्यों की समीक्षा एवं जानकारी ली जायेगी। उक्त के आलोक में निदेशानुसार यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 09.12.2024 से दिनांक 14.12.2024 तक प्रतिदिन पंचायत स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कनीय विद्युत अंभियंता (आपूर्ति) के साथ कनीय विद्युत अंभियंता (राजस्व) / सहायक सूचना प्रौद्योगिकी प्रबन्धक निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे।
आज प्रखंड मुख्यालय परिसर में भी लगाया गया है स्पेशल कैंप
साहेबपुरकमाल के कनीय विद्युत अभियंता विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत अन्तर्गत विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न शिकायतों यथा स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायतें, विद्युत आपूर्ति, विपत्र सुधार, बिल डिस्प्यूट, भुगतान, नये विद्युत संबंध, कृषि विद्युत संबंध, गलत रीडिंग, खराब मीटर, इत्यादि का त्वरित निवारण करना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभागीय आदेशानुसार विद्युत कार्यपालक अभियंता एवं सहायक विद्युत अभियंता अपने स्तर से कैम्प का अनुश्रवण / भ्रमण करेंगे एवं कैम्प में प्राप्त आवेदनों एवं उनके निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन राजस्व विभाग कम्पनी मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगे। श्री सिंह ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन आज प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद निर्धारित अवधि में सभी पंचायतों में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया जाएगा।
Begusarai Locals
➡️दहशत: पुलिस के हत्थे चढ़ा सीओ को “रेस्ट इन पीस” में भेजने की धमकी देने वाला युवक
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,187