➡️देर रात अंजान लोगों को घर पर लाने के विरोध से आक्रोशित होकर कर दी नृशंस हत्या
➡️मृतक की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने में जुटी पुलिस
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: समाज में अब विकृतियां इतनी बढ़ गई हैं कि आज के दौर में अब अपने “अपने” नहीं रह गए हैं। बीती रात साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव में सहोदर भाई संजय ने ही पीट पीट कर भाई सुरेंद्र की नृशंस हत्या कर दी है। मृतक और हत्यारा समस्तीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 निवासी घुठो साह का पुत्र है। हत्या की खबर फैलते ही स्थानीय लोग विस्मित हैं और हत्यारे को न केवल कोस रहे हैं, बल्कि पुलिस से कठोर से कठोर सजा दिलवाने की भी मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा दिए गए सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर अग्रेत्तर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
देर रात अंजान लोगों को घर पर लाने के विरोध से आक्रोशित होकर कर दी नृशंस हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके आवासीय परिसर में गांव के अलावा कुछ अंजान लोगों का नियमित रूप से आना जाना लगा रहता था। मृतक सुरेंद्र इसका विरोध किया करता था। मृतक और हत्यारे के पिता घुठो साह ने बताया कि रात में भी लक्ष्मण साह का पुत्र गोलू कुमार और कुछ अन्य लोगों को देखकर जब सुरेंद्र ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया तो सहोदर भाई संजय और इनलोगों ने लाठी डंडे से सुरेंद्र की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद वह अचेत हो गया। अचेतावस्था में ही उसके पिता ने उसे बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने में जुटी पुलिस
शुक्रवार की सुबह बलिया डीएसपी नेहा कुमारी और थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बेगूसराय भेज दिया। डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि मृतक की पत्नी के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उक्त पंचायत के सरपंच मनोज कुमार सिंह ने घटना को वीभत्स बताते हुए कहा कि यह अत्यंत निंदनीय घटना है, जो किसी भी सभ्य समाज के लिए क्षम्य नहीं है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि घटना में संलिप्त लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, ताकि हमारे समाज में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो।
Begusarai Locals
🎯खेल-खिलाड़ी: राज्य स्तरीय जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए रवाना हुई बेगूसराय की टीम
🎯बेगूसराय में चार घंटे तक शिवलिंग से चिपका रहा सर्प

Author: समाचार विचार
Post Views: 7,043