Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रीत न जाने जात कुजात: बीपीएससी शिक्षक ने बीपीएससी शिक्षिका के मांग में भर दी सिंदूर

  • जगी आस

🎯जयमंगला गढ़ मंदिर में जगदर के ललन ने ग्रामीण सोनी संग लिए सात फेरे

🎯क्षेत्र में जोर शोर से हो रही है आदर्श विवाह की चर्चा

प्रीत न जाने जात कुजात
समाचार विचार/मंझौल/बेगूसराय: प्रेम विवाह का निर्णय सिर्फ़ भावुक पलों के आधार पर तय नहीं होते बल्कि जब प्रेमी युगल प्रेम विवाह में प्रवेश करते हैं, तो वे जीवन के लिए साझा लक्ष्य तय करते हैं। हालांकि बेरोजगार युवाओं-युवतियों के द्वारा भावावेश में प्रेम विवाह करने के निर्णय के दूरगामी परिणाम संतोषजनक नहीं रहे हैं लेकिन आत्मनिर्भर युगलों के द्वारा लिए गए ऐसे निर्णय का स्वागत जरूर किया जाना चाहिए। ऐसा ही एक मामला तब प्रकाश में आया, जब एक ही गांव के रहने वाले बीपीएससी शिक्षक शिक्षिका ने जात पात से ऊपर उठकर शादी करने का फैसला लेकर सबको अचंभित कर दिया। इस आदर्श विवाह की हर कोई मुक्त कंठ से प्रशंसा करता दिख रहा है।

जयमंगला गढ़ मंदिर में जगदर के ललन ने भर दी ग्रामीण सोनी की मांग
मंझौल अनुमंडल स्थित प्रसिद्ध जयमंगलागढ़ मंदिर परिसर में बीपीएससी शिक्षक- शिक्षिका के द्वारा प्रेम विवाह रचने का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार को वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर निवासी बैद्यनाथ साह के पुत्र बीपीएससी शिक्षक ललन कुमार ने अपने ग्रामीण ललन तांती की पुत्री बीपीएससी शिक्षिका सोनी कुमारी के मांग में सिंदूर भरकर दांपत्य जीवन में प्रवेश कर लिया। ललन समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड और सोनी बेगूसराय जिले के गढ़पुरा में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। शनिवार को प्रेमी युगल लगभग 3 बजे दिन में माता जयमंगला के दरबार में आए। मंदिर के पुजारी से शादी की जानकारी लेने पर मंदिर पुजारी के द्वारा विशेष जानकारी पूछी गयी, जिसके बाद दोनों वहां से हट कर हनुमान मंदिर पर चले गए। कुछ समय बाद ही मंदिर प्रशासन को जब इसकी सूचना मिली, तब खोजने पर दोनों हनुमान मंदिर में शादी करते पाये गए। मौके पर मौजूद पुलिस पिकेट के सैप जवान ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिस पर दोनों ने अपनी सारी जानकारी दी। दोनों के कागजात जाँच करने पर दोनों बालिग पाए गए जिसके बाद उन्हें मंदिर प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया।

क्षेत्र में जोर शोर से हो रही है आदर्श विवाह की चर्चा
मंदिर प्रशासन ने दोनों प्रेमी जोड़े को माता जयमंगला के दरबार में जयमाला, सिंदूर दिला कर मंगलसूत्र पहनाकर आदर्श विवाह करवाया, जिसके बाद उन्हें स्वतंत्र किया गया। वहीं इस विवाह की सूचना पाकर स्थानीय लोगों की भीड़ विवाह को देखने के लिए जमा हो गई। क्षेत्र में प्रेमी युगल के इस निर्णय की जोर शोर से चर्चा हो रही है। मौके पर मंदिर के पुजारी मुरारी झा, मंदिर प्रशासन की ओर से पुतुल शर्मा, समाज सेवी अमन सिंह, धनंजय सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Begusarai Locals

🎯गौरव के क्षण: ग्रेड ए वन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर बनकर गौरव ने बढ़ाया मान

🎯बेगूसराय में लगातार जारी है अतिक्रमण हटाओ अभियान

 

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail