-
आक्रोशित जिला परिषद सदस्यों ने अध्यक्ष पर लगाया है बेलगाम अफसरशाही और भ्रष्टाचार को प्रश्रय देने का आरोप
-
सदस्यों ने बेगूसराय डीडीसी को दी है वीआरएस लेकर चुनाव लड़ने की सलाह
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय जिला परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। जिला परिषद अध्यक्ष, डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी को दिए जाने वाले आवेदन में जिला परिषद के दर्जनाधिक सदस्यों ने हस्ताक्षर कर दिया है, जिसकी एक प्रति समाचार विचार के पास साक्ष्य के तौर पर मौजूद है। मकर संक्रांति के बाद संबंधित अधिकारियों को अविश्वास प्रस्ताव की बैठक बुलाने हेतु यह आवेदन सौंप दिया जाएगा। आक्रोशित जिला परिषद के सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष के विरुद्ध चलाए जा रहे इस अभियान से जिला का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है।
आक्रोशित जिला परिषद सदस्यों ने अध्यक्ष पर लगाया है बेलगाम अफसरशाही और भ्रष्टाचार को प्रश्रय देने का आरोप
संबंधित अधिकारियों को सौंपे जाने वाले आवेदन में आक्रोशित सदस्यों ने अध्यक्ष पर बेलगाम अफसरशाही और भ्रष्टाचार को प्रश्रय देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला परिषद अध्यक्ष बिहार पंचायत अधिनियम 2006 एवं अन्य के अधीन अपने कृत्यों एवं अपने कर्तव्यों के निर्वहन में असफल साबित हुए हैं। सदस्यों ने आरोप लगाया है कि नियमानुसार जिला परिषद की सामान्य बैठक आठ बार होनी चाहिए लेकिन अब तक महज दो तीन बैठकों का होना अध्यक्ष की कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। सदस्यों ने कहा है कि जिला परिषद की सामान्य एवं विशेष बैठक में लिए गए निर्णय को बदलकर अपने अनुसार प्रस्ताव को जोड़ा और हटाया जाना, अध्यक्ष के मनमाने आचरण की पुष्टि करता है। आक्रोशित सदस्यों ने यह भी कहा है कि जिला परिषद के किसी भी कर्मी के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर कुछ दिनों के बाद वापस लेना एवं कर्मी के समर्थन में पत्र लिखना अध्यक्ष की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है। सदस्यों ने कहा है कि अध्यक्ष ने बिहार राज्य पंचायत अधिनियम 2006 के विरुद्ध कार्य किया है इसलिए हमलोग उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।
बढ़ा सियासी तापमान: अंतिम चरण में है जिला परिषद अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी
सदस्यों ने बेगूसराय डीडीसी को दी है वीआरएस लेकर चुनाव लड़ने की सलाह
इतना ही नहीं जिला परिषद के आक्रोशित सदस्यों ने बेगूसराय डीडीसी को वीआरएस लेकर चुनाव लड़ने की भी नसीहत दे डाली है। सदस्यों ने कहा है कि डीडीसी अधिकारी के रूप में नहीं बल्कि किसी राजनीतिज्ञ के रूप में सदस्यों के बीच फुट डालने की जुगत लगाते रहते हैं।
लाजिमी है चिंता: बेगूसराय में पुराना रहा है रिश्तों के कत्ल का इतिहास
Author: समाचार विचार
Post Views: 2,007