🎯सब्जी बाजार में तब्दील होकर रह गया है मंझौल बस स्टैंड
🎯जोर शोर से उठ रही है बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
समाचार विचार/मंझौल/बेगूसराय: बस स्टैंड मंझौल इन दिनों एक बार फिर से फल एवं सब्जी बाजार में तब्दील हो गया है। जिसके फलस्वरूप बेगूसराय से रोसरा, हसनपुर एवं बखरी के लिए पहुंचने वाली बसों के चालकों को बस स्टैंड में बस प्रवेश कराने में भारी फजीहत झेलनी पड़ती है। पूरा बस स्टैंड सब्जी एवं फल दुकानों से अटा पड़ा रहता है। खासकर शाम के 3 बजे से रात्रि के 8 बजे तक तक बस स्टैंड में वाहनों के प्रवेश में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फलत: बस चालक अपनी सहूलियत के हिसाब से बसों को स्टेट हाइवे के किनारे ही खड़ी कर सवारियों को चढ़ाने एवं उतारने के लिए मजबूर दिखाई पड़ते हैं। जो बस चालक बस स्टैंड में बसों को प्रवेश कराते हैं, उन्हें स्टैंड के प्रवेश द्वार से निकास द्वार पहुंचने में 10-15 मिनट का समय लग जाता है। इस दौरान बस के कंडक्टर को स्टैंड में फल एवं सब्जी दुकानों के बाद लगे मोटरसाइकिल एवं साइकिल को साइड कर बस को आगे बढ़ाने में पसीना छूटते नजर आता है। जबकि जानकारी के बावजूद स्थानीय प्रशासन की चुप्पी समझ से परे है।
सरकार को लाखों रूपए का सालाना राजस्व देता है मंझौल बस स्टैंड
मंझौल बस स्टैंड से सरकार सालाना लाखों रूपए राजस्व प्राप्त करती है। बावजूद इसके यहां यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। बस स्टैंड में यात्री शेड का नाम व निशान तक नहीं है, जिससे यहां पहुंचने वाले मुसाफिरों को घोर संकटों से जुझना पड़ता है। बताया जाता है कि गर्मी, धूप एवं बरसात से बचने के लिए यात्रियों को बस स्टैंड में बने दुकानों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वहीं रख-रखाव के अभाव में शौचालय की स्थिति नारकीय बनी रहती है। शुद्ध पेयजल का भी घोर अभाव रहता है। वर्तमान में पंचायत समिति मद के द्वारा शुद्ध पेयजल संयंत्र लगाया गया है, जिससे अब लोगों को कुछ राहत मिलने लगी है। हालांकि उक्त संयंत्र भी लगाये जाने के उपरांत लगभग 08 महीने तक यूं बेकार पड़ा रहा है। परंतु अब चालू हो जाने से एक हद तक शुद्ध पेयजल की समस्या से निजात मिल गई है।
जोर शोर से उठ रही है बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
वहीं बस स्टैंड के लगातार अतिक्रमण से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। भाकपा नेता अर्जुन सिंह ने आक्रोश का इजहार करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण दिन-ब-दिन बस स्टैंड सिकुड़ता जा रहा है। बस स्टैंड एवं आस-पास में अस्थाई अतिक्रमण के कारण हर समय स्टेट हाइवे पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वहीं समाजिक कार्यकर्ता डॉ. जय प्रकाश गुप्ता, रामजतन साह, नवीन कुमार सिंह आदि लोगों ने बस स्टैंड में संध्या के समय प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के साथ साथ अस्थाई अतिक्रमण पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है ताकि जहां दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सके, वहीं यहां पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर हो सके।
Begusarai Locals
🎯पसरा मातम: उपप्रमुख के भाई का शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
🎯बेगूसराय में नाबालिग को रेलवे ट्रैक में बांधकर की जान मारने की कोशिश
Author: समाचार विचार
Post Views: 328