🎯कुपोषण मुक्त अभियान चला रही है भारत सरकार की नीति आयोग
🎯पोषण क्षेत्र की लाभार्थियों को जागरूक कर रही हैं सेविकाएं
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: विकसित भारत विकसित पंचायत की अवधारणा के तहत पंचायत को स्वस्थ और कुपोषण मुक्त पंचायत बनाने के लिए नीति आयोग के संपूर्णता अभियान और पोषण माह अंतर्गत साहेबपुरकमाल प्रखंड के पंचवीर पंचायत में CN76 परिसर में गुरुवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन सीडीपीओ संगीता कुमारी, एलएस ललिता कुमारी और एडब्लूडब्लू हीरा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सभी सेविकाओं द्वारा अलग-अलग थीम पर प्रदर्शनी आयोजित कर लोगों को पोषण के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ऊपरी आहार का प्रदर्शन, गर्भवती महिलाओं का गोद भराई एवं खानपान का प्रदर्शन, गंभीर कुपोषित बच्चों हेतु खाद व्यंजन का प्रदर्शन, गर्भवती महिलाओं के पोषण युक्त आहार का प्रदर्शन बच्चों का वजन, लंबाई एवं हाथ धोने का प्रदर्शन के साथ ही गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त आहार लेने हेतु पोस्टर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
पोषण क्षेत्र की लाभार्थियों को जागरूक कर रही हैं सेविकाएं
इस दौरान सीडीपीओ संगीता कुमारी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के द्वारा पोषण माह पूरे सितंबर माह तक मनाया जाएगा। इसके लिए प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सभी सेविका अपनी पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों को सही पोषण के प्रति जागरूक करें और बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए जोर-शोर से आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से आम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने गर्भवती महिला एवं गंभीर कुपोषित बच्चों के खान-पान एवं पौष्टिक आहार वाले फल फूल तथा दूध आदि का सही ढंग से प्रयोग एवं उनकी विशेषता पर विस्तार से जानकारी दी। एलएस ललिता कुमारी ने बताया कि गरीब परिवार के बच्चों को स्वास्थ्य तथा शिक्षा के अभाव में सही पोषक तत्व की जानकारी नहीं रहती है जिन्हें जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है। मौके पर हीरा देवी, आशा कुमारी, सुनीता कुमारी, अंजली कुमारी, सबरीन, कविता कुमारी आदि मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯अधिकारियों का दावा: स्मार्ट मीटर से मिलेगी बिजली बिल की समस्या से निजात
🎯अचानक बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे डीएम तुषार सिंगला
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,793