जीर्णोद्धार: राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की जर्जर सड़क का होगा कायाकल्प
-
नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया मरम्मती कार्य का विधिवत शुभारंभ
-
शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने चुनावी वादों को हर हाल में पूरा करने का दिया भरोसा
समाचार विचार/खगड़िया: शुक्रवार को खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक स्टेशन रोड के दक्षिण भाग का 69 लाख की लागत से नगर सभापति अर्चना कुमारी ने जीर्णोद्धार सह मरम्मती कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। विदित हो कि स्टेशन रोड की नारकीय स्थिति से शहर के आमलोग सहित जिले के विभिन्न जगह से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। सड़क की जर्जर स्थिति और जगह -जगह जानलेवा गढ्ढा रहने के कारण ई रिक्शा एवं छोटे वाहनों के पलटने से हर दिन न केवल बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी बल्कि लोगों और वाहनों के गिरने का अंतहीन सिलसिला भी जारी था। आम लोगों की परेशानी और आगामी बरसात को देखते हुए नगर परिषद खगड़िया के द्वारा मरम्मति का कार्य आज शुरू किया गया है। मरम्मति कार्य हो जाने से शहर के लोगों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी और लोगों को जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।
शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने चुनावी वादों को हर हाल में पूरा करने का दिया भरोसा
कार्यारंभ के मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि जनता की भागीदारी के बिना कोई भी व्यवस्था या अभियान सफल नहीं हो सकता है। हम लोगो ने चुनाव में जो भी वादा किया था, उसे समय पर जरूर पूरा करेंगे। इस मौके पर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा, राजीव कुमार चौहान, आर्किटेक्ट शुभम कुमार, उप सभापति प्रतिनिधि मो. शाहबुद्दीन, मिथुन शर्मा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रणबीर कुमार, चंद्रशेखर कुमार, गुलशन कुमार, प्रणव कुमार, पप्पू यादव, अक्षय कुमार, रंजीत पटेल, मो नशीम ऊर्फ लंबू, मंटू यादव, श्रवण कुमार, अमित कुमार गुड्डू, दीपक चंद्रवंशी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
🎯आशंका: क्या केके पाठक की आंखों में धूल झोंकने में सफल हो पाएगा बेगूसराय का यह नटवरलाल शिक्षक
🎯आइए, आज आपको कराते हैं वंदे भारत ट्रेन की रोमांचक सैर
Author: समाचार विचार
Post Views: 265