Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हौसले को सलाम: वर्षों से बाढ़ पीड़ितों के लिए संजीवनी का काम कर रही है टीम साईं की रसोई

  • कोशी मंच गौरव sammaan

🎯अभियान के प्रथम चरण में रामदीरी के लवहरचक और पथला टोल इलाके में दिखाई दरियादिली

🎯टीम की विश्वसनीयता से प्रभावित होकर बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं लोग

समाचार विचार/बेगूसराय: यूं ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम साईं की रसोई की सार्वजनिक मंच से सराहना नहीं की थी। यूं ही देश के किसी भी कोने में समाजसेवा के क्षेत्र में टीम साईं की रसोई बेगूसराय जनपद को गौरवान्वित नहीं करती है। यूं ही टीम साईं की रसोई अब निःस्वार्थ समाजसेवा की पर्याय नहीं बन गई है। वंचितों, आश्रयहीनों, दीन दुखियों का उदर पोषण करने वाली टीम साईं की रसोई ने न केवल बेगूसराय बल्कि सूबे बिहार में जनहित और परहित सेवा की जो लकीर खींची है, वह काबिलेतारिफ है। यहां गौरतलब है कि बिहार में आयी प्रलयंकारी बाढ़ ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। लाखों लोग इस विभीषिका का सामना करते हुए जीवन के साथ संघर्ष कर रहें हैं। लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। लाखों एकड़ में लगी फसलें बर्बाद हो गयी है तो वहीं हजारों घर उजड़ गए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में आए बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के बीच राहत का कार्य जहां सरकारी स्तर पर चल रहा है तो वहीं गैर सरकारी संस्थानों एवं संगठनों द्वारा भी बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत का कार्य किया जा रहा है।

अभियान के प्रथम चरण में रामदीरी के लवहरचक और पथला टोल इलाके में दिखाई दरियादिली
इसी कड़ी में टीम साईं की रसोई इन बाढ़ पीड़ितों के लिए वर्षों से संजीवनी का काम कर रही है। पहले चरण में बेगूसराय के रामदीरी के लवहरचक और पथला टोल इलाके में बाढ़ पीड़ितों के बीच टीम साईं की रसोई के द्वारा राहत अभियान चलाया गया। रसोई टीम सदस्य अमित जायसवाल, खाद्य मंत्री पंकज कुमार व रौनक अग्रवाल ने बताया कि जब जब बाढ़ अपना रौद्र रूप धारण कर आम जनमानस के जनजीवन को प्रभावित की है,  तब तब टीम साईं की रसोई पूरी तन्मयता के साथ न केवल उनकी मदद को आगे आई है बल्कि उनकी पीड़ा को हरसंभव कम करने का प्रयास भी किया है। रसोई टीम सदस्य राघव सिंह, अभिषेक, अंकित व अभिनव ने बताया कि अन्य वर्षों की तरह इस बार भी राहत सामग्री में चूड़ा, शक्कर, सत्तू, नमक , बिस्कुट, मिक्सचर  पकुआ का मलहम, टॉफी समेत अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया।

हौसले को सलाम

टीम की विश्वसनीयता से प्रभावित होकर बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं लोग
सबसे बड़ी बात यह है कि टीम साईं की रसोई सहृदयी जिलेवासियों के लिए विश्वसनीयता का पर्याय बन चुकी है। टीम साईं की रसोई को हरर्ख निवासी निरंजन कुमार, व्यवसायी अभय कुमार, भारद्वाज गुरुकल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज, उलाव निवासी अरविंद कुमार, कंट्री मार्ट के राजेश कुमार, बैंककर्मी श्वेता आनंद, जुली कुमारी, शिप्रा, रविकांत, चन्द्रकांत, मुर्शिदाबाद से डॉ. अविनाश, अर्चना, शिक्षिका लिज़ा तनय,रूबी कुमारी, शिक्षक सीपी पाठक, रितु अग्रवाल, बबली मस्करा, परमानंद, रसोई टीम सदस्य संतोष सोनी, पिढौली निवासी पूनम कुमारी, रूपनगर निवासी राहुल, स्टेशन रोड निवासी कार्यपालक सहायक गौतम कुमार, सुयश तेजस्वी, हिमांशु, बादल, दीपमाला, गौरव कुमार, चन्दन रॉय, अमरदीप (बाला जी), पंकज कुमार साह समेत कई लोगों के सहयोग से बाढ़ राहत सामग्री तैयार किया गया। राहत सामग्री प्राप्त कर पीड़ितों के अधरों पर मुस्कान तैर उठी जो धनबल और बाहुबल का दंभ भरने वालों के लिए कल्पनातीत है। समाचार विचार की टीम समाज के सक्षम लोगों से आग्रह करती है कि बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए अपना आंशिक योगदान जरूर दें।

हौसले को सलाम

Begusarai Locals

🎯आंदोलन: मानव श्रृंखला बनाकर स्मार्ट मीटर का जताया विरोध

🎯बेगूसराय में पेड़ से लटका मिला ट्रैक्टर ड्राइवर का शव

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail