➡️रक्तवीरों का हौसलाफजाई करने उड़ान इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे बेगूसराय के कई दिग्गज
➡️ब्लड डोनेशन कैंप में कुल पच्चीस लोगों ने किया रक्तदान
समाचार विचार/बेगूसराय: हमारे शास्त्रों में दान को एक पुण्य कर्म कहा गया है। माना जाता है कि किसी भी तरह के दान करने से मनुष्य का इस लोक के बाद परलोक में भी कल्याण होता है। हमारे शास्त्रों में ऋषि दधीचि का वर्णन है, जिन्होंने अपनी हड्डियां तक दान में दे दी थीं, कर्ण का वर्णन है जिसने अपने अंतिम समय में भी अपना स्वर्ण दंत याचक को दान दे दिया था। उक्त बातें जिले के प्रख्यात न्यूरो सर्जन सह ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने उड़ान इंटरनेशनल स्कूल और सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि रक्तदान परम दान है, जिससे व्यक्ति को जीवनदान मिलता है। उन्होंने संगठन के अभियान की सराहना कहते हुए कहा कि जरूरतमंदों की जिंदगी में उम्मीद की किरण को आलोकित करने में यह संगठन अब तक सफल रहा है।
कोई सांस ले रहा है रक्तदान की बदौलत
बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान ही महादान है। उन्होंने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर मृत्यु के बाद भी जीवित रहना है तो रक्तदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में भी अंगदान के लिए संगठन को आगे आने की जरूरत है और अगर इस तरह की कोई संस्था बेगूसराय में अस्तित्व में आती है तो पहला अंगदान मैं करूंगा। डॉ. मीरा सिंह ने कहा कि सूर्यकला रामजी फाउंडेशन ने अपने शैशवकाल से लेकर अब तक रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। सर्जन डॉ. विजय कुमार ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर पुण्य का कोई दूसरा काम नहीं है। यह इहलाेक और परलोक को सुधारने का एकमात्र प्रामाणिक माध्यम है। डेंटिस्ट डॉ. अनामिका ने भी रक्तदान के फायदे गिनाए। एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह ने रक्तदान के क्षेत्र में सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए रक्तवीरों को प्रोत्साहित किया। ग्राम पंचायत समस्तीपुर के सरपंच मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मुझे यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि मैं अपने पंचायत के लोगों को प्रेरित कर अपने पंचायत में रक्तदान शिविर का आयोजन करवाऊंगा। कार्यक्रम में विलंब से पहुंचे मटिहानी के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहा आयोजन की सराहना करते हुए रक्तवीरों को प्रोत्साहित किया।
समाचार विचार के संपादक सहित कुल 25 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में समाचार विचार के संपादक सह मीडिया दर्शन के जिला कार्यालय प्रभारी मनीष राज सहित कुल पच्चीस रक्तवीरों ने रक्तदान किया। मौके पर सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह, संजय चौधरी, दीपक कुमार, गोपाल कुमार, राजा श्रीवास्तव, निकिता पटेल, सत्यम कुमार, विकास झा, विक्की कुमार, चंदन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Begusarai Locals
➡️सूचना: एक सप्ताह के भीतर साहेबपुरकमाल के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का होगा समाधान
Author: समाचार विचार
Post Views: 2,882