➡️केरल में 26 से 29 दिसंबर तक होगा चैंपियनशिप का आयोजन
➡️पटना से रवाना हुई खिलाड़ियों की अठारह सदस्यीय टीम
समाचार विचार/बेगूसराय: 26 से 29 दिसंबर तक केरल में आयोजित 53वीं सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप 2024 में भाग लेने के लिए हैंडबॉल असोसिएशन ऑफ़ बिहार की 18 सदस्यीय टीम पटना जंक्शन से रवाना हो गई। हैंडबॉल एसोशिएशन ऑफ़ बेगूसराय के सचिव बाबुल कुमार ने बताया कि बेगूसराय से शिवा कुमार, डब्लू कुमार और मिराजुल का चयन किया गया है, जिससे हैंडबॉल के खिलाड़ियों में बहुत ख़ुशी है। हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बिहार सह बेगूसराय के अध्यक्ष विधायक कुंदन कुमार, बिहार के सचिव राणा प्रताप सिंह ने टीम के रवाना होने पर शुभकामनाए दिया, साथ ही बेगूसराय के उपाध्यक्ष सुमित सन्नी, संयुक्त सचिव रुपेश कुमार, कोषाध्यक्ष श्रद्धा कुमारी सहित अन्य शुभचिंतकों ने आशीर्वाद देकर तीनो खिलाड़ियों को केरल के लिए रवाना किया।
ये है प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची
इस टीम में तौसीफ नवादा, आर्यन नवादा, राइद्धम नवादा, शिवा बेगूसराय, मिराजुल बेगूसराय, डबलू बेगूसराय, अभिषेक भोजपुर, महाशंकर भोजपुर, सुमित भोजपुर, राजू ठाकुर भोजपुर, राहुल पूर्णिया, अमित कुमार एकलव्य, हिमांशु गया, ऋतिक औरंगाबाद, अमन मुंगेर, अभिषेक पटना, मोनू पटना, मुकेश कुमार सिवान शामिल हैं। सीनियर पुरुष बिहार टीम का चयन आरा (भोजपुर ) के महाराजा मैदान में किया गया। कुल 82 खिलाड़ियों में से 18 खिलाड़ी का चयन किया गया है।
Begusarai Locals
➡️तैयारी: 29 दिसंबर को पूर्णिया जाएंगे एबीवीपी के प्रमुख चयनित कार्यकर्ता
Author: समाचार विचार
Post Views: 701