-
आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाकर चर्चित हुई थी सुहानी भटनागर
-
मात्र 19 साल की उम्र में डर्मेटोमायोटिस बीमारी से दिल्ली एम्स में हुआ निधन
-
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के हाथों कोरोना कालखंड में प्रशस्ति पत्र प्राप्त रिसर्चर पाल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. एस. के मधुकर ने समाचार विचार से साझा की इस बीमारी से जुड़ी अहम जानकारियां
समाचार विचार/पटना: अभिनेता आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘दंगल’ में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली 19 वर्षीय सुहानी भटनागर का दिल्ली एम्स में निधन हो गया। वह शुक्रवार की देर शाम दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में जिंदगी की जंग हार गई। सुहानी डर्मेटोमायोटिस व्याधि dermatomyositis से पीड़ित थी और गंभीर स्थिति में उसे 7 फरवरी को एम्स में भर्ती कराया गया था और 16 फरवरी को उसका देहांत हो गया। Suhani Bhatnagar Death फरीदाबाद के सेक्टर 17 की रहने वाली सुहानी का अंतिम संस्कार अजरौंदा गांव के पास स्थित श्मशान घाट पर किया गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दो महीने पहले सुहानी में इस बीमारी के लक्षण दिखे थे। सुहानी के पिता ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दो महीने पहले सुहानी के हाथ पर लाल धब्बे उभर आए थे। एलर्जी समझकर फरीदाबाद के कई चिकित्सकों से उसका ट्रीटमेंट कराया गया लेकिन बीमारी का पता नहीं चल सका। जब अचानक सुहानी की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उन्हें एम्स में भर्ती कराया था, जहां शुक्रवार की देर शाम उनका निधन हो गया।
आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाकर चर्चित हुई थी सुहानी भटनागर
सुहानी आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाकर चर्चित हुई थी। फिल्म में अभिनेत्री जायरा वसीम ने पहलवान गीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभाई थी जबकि सुहानी ने पहलवान बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था। सुहानी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए फिल्मों से कुछ समय के लिए दूर होकर जनसंचार पाठ्यक्रम की पढ़ाई में तल्लीन थी। Suhani Bhatnagar Death: आप भी हो सकते हैं दंगल गर्ल की मौत की वजह के शिकार
https://understandingmyositis.org/myositis/dermatomyositis/
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के हाथों कोरोना कालखंड में प्रशस्ति पत्र प्राप्त रिसर्चर पाल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. एस के मधुकर ने समाचार विचार से साझा की इस बीमारी से जुड़ी अहम जानकारियां
डॉ. एस के मधुकर, एमबीबीएस (ऑनर्स), एमडी (मेडिसिन) हैं। वे एएलएमएस दिल्ली में गोल्ड मेडलिस्ट और पूर्व-रेजिडेंट फिजिशियन हैं। वे मधुकर क्लिनिक और लंग हॉस्पिटल, पटना में एक सलाहकार चिकित्सक और पल्मोनोलॉजिस्ट निदेशक और वरिष्ठ सलाहकार पल्मोनोलॉजिस्ट हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के हाथों कोरोना कालखंड में प्रशस्ति प्राप्त रिसर्चर पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. मधुकर ने सुहानी भटनागर के निधन पर दुख प्रकट करते हुए बताया कि डर्मेटोमायोसिटिस एक दुर्लभ बीमारी है। यह बीमारी त्वचा और मांसपेशियों में सूजन का कारण बनती है, जिसके लक्षणों में त्वचा पर चकत्ते, सूजन और मांसपेशियों में कमजोरी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि डर्माटोमायोसिटिस का अब तक कोई इलाज नहीं है लेकिन सही समय पर चिकित्सकीय उपचार से लक्षणों को कम जरूर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि डर्मेटोमायोसिटिस के लक्षण अचानक प्रकट होते हैं या धीरे-धीरे विकसित हो सकते हैं। त्वचा के रंगों में परिवर्तन होकर बैंगनी रंग या सांवले लाल दाने विकसित हो जाते हैं, जो आमतौर पर चेहरे, पलकों, उंगलियों, कोहनी, घुटनों, छाती और पीठ पर होते हैं। त्वचा पर उभरे धब्बों में खुजली और दर्द हो सकता है, जो डर्माटोमायोसिटिस का प्रारंभिक लक्षण होता है। उन्होंने बताया कि एक्टिव मसल्स की कमजोरी में धड़ के सबसे करीब की मांसपेशियां शामिल होती हैं, जैसे कूल्हों, जांघों, कंधों, ऊपरी बांहों और गर्दन की मांसपेशियां। यह शरीर के बाएँ और दाएँ दोनों हिस्सों को प्रभावित करती है, और धीरे-धीरे स्थिति बदतर होती जाती है। उन्होंने बताया कि डर्मेटोमायोसिटिस का कारण अज्ञात है, लेकिन इस बीमारी में ऑटोइम्यून विकारों के साथ बहुत समानता है, जिसमें मरीज की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से शरीर के ऊतकों पर हमला करती है। इसके विस्तार में आनुवंशिक और पर्यावरणीय कारक की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वायरल संक्रमण, धूप में अधिक समय व्यतीत करना, दवाएं और धूम्रपान भी वजह बनते हैं। उन्होंने परामर्श देते हुए कहा कि यदि मांसपेशियों में कमज़ोरी या अस्पष्ट दाने विकसित हों तो चिकित्सकीय सहायता लेने में कोताही नहीं बरतें। Suhani Bhatnagar Death: आप भी हो सकते हैं दंगल गर्ल की मौत की वजह के शिकार
Trending News
पकड़ौआ विवाह का खौफनाक अंजाम: पिता, पुत्र और पुत्री के ट्रिपल मर्डर से दहला बेगूसराय
पीरामल फाउंडेशन ने बेगूसराय में किया लोकल मीडिया कंसोर्टियम का आयोजन
https://www.facebook.com/share/p/iCcgZu9GWGpqCLwr/?mibextid=xfxF2i
Author: समाचार विचार
Post Views: 997