🎯बदले गए मीटर से संबंधित प्राप्त डाटा के आधार पर किया भौतिक सत्यापन
🎯स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन के प्रति उपभोक्ताओं को किया जागरूक
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के पंचवीर बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब पटना से पहुंचे बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों की टीम ने चिन्हित किए गए मीटर का औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया। हालांकि, विशेष टीम में शामिल एओ प्रदीप कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में परिवर्तित किए गए मीटर के भौतिक सत्यापन हेतु हमारी टीम आई हुई है, जो जिले के विभिन्न प्रशाखाओं से प्राप्त डाटा के आधार पर मीटर की अद्यतन स्थिति की जांच कर रही है। टीम में शामिल अकाउंटेंट असिस्टेंट आनंद वर्मा ने बताया कि कुटीर ज्योति को छोड़कर डीएस1, एनएसडी1 और एलटीआईएस का के पुराने मीटर को बदलकर हर हाल में नया मीटर लगाना है। उन्होंने बताया कि जो मीटर रिप्लेस किया गया है, उसकी अद्यतन स्थिति की जांच की गई और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
साहेबपुरकमाल में शुरू कर दिया गया है स्मार्ट मीटर का इंस्टालेशन
साहेबपुरकमाल के जूनियर इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सभी विद्युत उपभोक्ताओं के पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर के संबंध में आ रही अत्यधिक बिल से उपभोक्ताओं की परेशानी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है। विद्युत उपभोग के आधार पर ही उपभोक्ताओं को विद्युत विपत्रों का भुगतान करना है। उन्होंने बताया कि दरअसल कुटीर ज्योति योजना की अधिकतम उपभोग क्षमता ढ़ाई सौ वाट ही निर्धारित की गई थी, इसलिए वे पहले विद्युत उपभोग के प्रति निश्चिंत थे किंतु स्मार्ट मीटर के इंस्टॉल होने की वजह से उपभोग की गई यूनिट स्वतः वास्तविक रूप से दर्ज हो जाती है, इसलिए उपभोक्ताओं को लगता है कि उन पर जबरन विद्युत अधिभार लाद दिया गया है। उन्होंने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अपील किया है कि वे स्मार्ट मीटर लगाने में संबंधित एजेंसी का सहयोग करें और किसी भी तरह की शिकायत से मुझे अवगत कराएं। किसी भी तरह की शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। औचक निरीक्षण के क्रम में सुपरवाइजर जयप्रकाश कुमार, मनीष कुमार, उमेश सिंह, हेड लाइनमैन शत्रुघ्न भारती, राजदेव पासवान, अमरजीत कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯बेगूसराय में सड़क हादसे में गई आभूषण विक्रेता की जान
🎯बोली अर्चना कुमारी: सभी 39 वार्डों की समस्यायों के समाधान के प्रति सदैव तत्पर है नगर परिषद खगड़िया
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,415