➡️खोदावंदपुर सीओ प्रीति कुमारी को लॉरेंस विश्नोई गैंग की स्टाइल में दी थी जान मारने की धमकी
➡️लगातार धमकी भरे कॉल से परेशान सीओ ने पुलिस को दी थी मामले की जानकारी
समाचार विचार/बेगूसराय/खोदावंदपुर: देश में अभी लॉरेंस विश्नोई गैंग सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर ट्रेंड कर रहा है। सलमान खान हों या पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, विश्नोई गैंग के फेक और ओरिजिनल धमकी भरे कॉल ने आम लोगों में कौतूहल के हार्ट बीट को बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में अपना बेगूसराय भी अब इससे अछूता नहीं रह गया है। जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में पदस्थापित सीओ प्रीति कुमारी तब भयाक्रांत हो गई जब उन्हें एक बार नहीं बल्कि बारंबार एक अज्ञात नंबर से पांच लाख रुपए देने अन्यथा रेस्ट इन पीस में भेजने की धमकी दी जा रही थी।
लगातार धमकी भरे कॉल से परेशान सीओ ने पुलिस को दी थी मामले की जानकारी
अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने एवं जान से मार देने की धमकी देने वाला आरोपी युवक को स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड दो निवासी स्वर्गीय रामप्रसाद दास का पुत्र विशेश्वर दास है, जिसे पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में बेगूसराय भेज दिया हैं। बताते चलें कि विगत 26 नवम्बर को अज्ञात युवक ने फोन कर सीओ से 5 लाख रुपए रंगदारी देने एवं रुपये नहीं देने पर गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दी थी। इस घटना से भयभीत अंचल अधिकारी ने खोदावंदपुर थाना में अज्ञात कॉलर के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी।
पुलिस के हत्थे चढ़ा सीओ को “रेस्ट इन पीस” में भेजने की धमकी देने वाला युवक
अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी ने खोदावंदपुर पुलिस को दिए आवेदन में बताया था कि गत 26 नवम्बर को जब वह पैक्स चुनाव कार्य में व्यस्त थी, उसी समय उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल से फोन कर उन्हें भद्दी भद्दी गाली-गलौज करते हुए 5 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की गई थी। फोन करने वाले युवक ने उसी दिन उनके सरकारी मोबाईल नंबर पर कई बार फोन कर रंगदारी देने की मांग किया था। रंगदारी की राशि नहीं देने पर उसने अंचल अधिकारी को गोली मारकर हत्या कर देने की भी धमकी दी थी, जिससे वह अत्यंत ही भयभीत हो गयी थी। इस संदर्भ में केस के अनुसंधानकर्ता प्रवीण कुमार ने बताया कि किसी अज्ञात युवक के द्वारा सीओ से रंगदारी मांगने व रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मार देने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गहन जांच पड़ताल करने में जुट गई और 6 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Begusarai Locals
➡️गुहार: पिछले छह सालों से ससुराल की दहलीज को चूमने के लिए तरस रही है विक्रमपुर की बेटी मोनी
Author: समाचार विचार
Post Views: 9,087