➡️रक्तवीरांगना बेबी देवी अपना रक्तदान कर बनी 101वीं रक्तदानी
➡️सूर्यकला रामजी फाउंडेशन ने रक्तवीर मिशन के तहत जिले में पेश की मिसाल

समाचार विचार/बेगूसराय: जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित चंदौर गांव से शुरू हुई सामाजिक संस्था सूर्यकला रामजी फाउंडेशन ने रक्तदान के क्षेत्र में मिसाल पेश कर दी है। अब यह पंचायत 101 रक्तवीर युवाओं/महिलाओं और युवतियों का गांव बन चुका है, जिसके प्रयास से हजारों जरूरतमंदों को नवजीवन प्राप्त हो चुका है। सामाजिक संस्था सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ सोनू ने अपने गांव में हर घर रक्तवीर मिशन को लेकर जागरूकता अभियान छेड़ रखा है और काफी मेहनत के बाद अब यह पंचायत 101 रक्तवीरों का पंचायत बन चुका है।
रक्तवीरांगना बेबी देवी अपना रक्तदान कर बनी 101वीं रक्तदानी
इस संबंध में चंदौर के सामाजिक कार्यकर्ता और सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को रक्तवीरांगना बेबी देवी अपना रक्तदान कर 101वीं रक्तदानी बनने का गौरव हासिल कर लिया है। उन्होंने बताया कि रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का ये प्रयास उन्होंने अपने चंदौर पंचायत से ही शुरू किया था, जो आज धीरे धीरे पूरे जिले और कई और जिलों में फैलता चला गया। शैलेन्द्र सिंह ने आगे बताया कि चंदौर में 101 रक्तदाताओं की श्रृंखला खड़ी करना बहुत बड़ी चुनौती थी। लेकिन मन में दृढनिश्चय और आत्मविश्वास था जो रविवार के रक्तदान शिविर में चंदौर की बेबी देवी ने अपना रक्तदान कर पंचायत को 101 रक्तदाता का गांव बना दिया। सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि ये मिशन अभी रुकेगा नहीं और जब तक हर घर रक्तवीर नहीं खड़ा करेंगे, तब तक प्रयास अनवरत जारी रहेगा ताकि चंदौर में किसी को भी ब्लड की जरूरत पड़े तो उसे इधर उधर भटकना न पड़े।
Begusarai Locals
🎯यही है डबल इंजन की सरकार: शिक्षकों की फीकी रही होली तो ईद पर भी नहीं होंगे वेतन के दीदार
🎯बेगूसराय में परीक्षा के परिणाम से आहत छात्रा ने की खुदकुश

Author: समाचार विचार
Post Views: 1,555