-
डीएम और एसपी ने सिमरिया धाम में रिवर फ्रंट निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
-
14 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार सीढ़ी घाट का करेंगे उद्घाटन
-
बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के द्वारा 115 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य
-
बरौनी प्रखंड में भी बियाडा की भूमि पर जोर शोर से चल रहा है निर्माण कार्य
समाचार विचार/बेगूसराय: बुधवार को डीएम रोशन कुशवाहा और पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेगूसराय आगमन के मद्देनजर सिमरिया घाट पर रिवर फ्रंट के तहत हो रहे सीढ़ी निर्माण कार्य, कल्पवास मेला क्षेत्र, पार्किंग और धर्मशाला का निरीक्षण किया। आगामी 14 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सीढ़ी घाट का उद्घाटन प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय ने सिमरिया स्थित गंगा नदी के किनारे एवं धर्मशाला के सामने अवस्थित सभी दुकानों को अविलंब हटाने का निर्देश दिया। डीएम श्री कुशवाहा ने बताया कि रिवर फ्रंट के तहत सिमरिया गंगा नदी तट 550 मीटर सीढ़ी निर्माण कार्य आगामी 15 मई तक पूरा करना है। उसी को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान डीएम ने बरौनी सीओ सुजीत सुमन और चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर प्रसाद सिंह को निर्देश दिया है कि दो तीन दिनों के अंदर सभी दुकानों को हटा दिया जाए। डीएम ने गंगा नदी तट, कल्पवास मेला क्षेत्र सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर निर्माण कार्य को ससमय पूरा करने का भी निर्देश दिया।
बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने सदन में उठाई श्री बाबू को भारत रत्न देने की मांग
बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के द्वारा115 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा है रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य
सिमरिया गंगा नदी तट पर बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा 115 करोड़ रुपए की लागत से रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। सिमरिया गंगा नदी तट पर रिवर फ्रंट के तहत 550 मीटर सीढ़ी निर्माण कार्य, तीन मंजिला धर्मशाला, दुकान, कल्पवास मेला क्षेत्र की चारदीवारी, मिट्टी भराई, हाईमास्ट लाइट सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। इसी दौरान डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी योगेन्द्र कुमार ने बरौनी प्रखंड के बियाडा की भूमि पर मुख्य द्वार निर्माण कार्य, बियाडा की भूमि पर चल रहे विकास कार्यों एवं आम लोगों के लिए सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करते हुए कार्य को गति देने और ससमय प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
पकड़ौआ विवाह का खौफनाक अंजाम: पिता, पुत्र और पुत्री के ट्रिपल मर्डर से दहला बेगूसराय
उम्मीद: 15 मई तक हो जाएगा सिमरिया घाट पर रिवर फ्रंट के तहत हो रहे सीढ़ी का निर्माण कार्य
इन पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिलाधिकारी ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण
इस अवसर पर एडीएम राजेश कुमार सिंह, डीसीएलआर ऐश्वर्य कश्यप, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, सदर डीएसपी अमित कुमार, राजस्व पदाधिकारी शशि कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी निशांत कुमार, एसडीसी प्रभाकर कुमार, प्रीति कुमारी, नप बीहट के मुख्य पार्षद बबीता देवी, नप बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ सुजीत सुमन, वार्ड प्रतिनिधि कुमार राजा, जदयू नेता रामनारायण सिंह, जदयू महासचिव अरुण कुमार गांधी, चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर प्रसाद सिंह, एफसीआई ओपी प्रभारी अमित कुमार कांत, जीरोमाइल ओपी प्रभारी चंदन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Author: समाचार विचार
Post Views: 741