-
9 अप्रैल को साहेबपुरकमाल के हीराटोल से हुई थी थ्रेसर लगे ट्रैक्टर की चोरी
-
सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मुंगेर खड़गपुर के कौड़िया गांव पहुंच गया वाहन स्वामी बमबम यादव
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: प्रखंड क्षेत्र में इस बात की खूब हो रही है चर्चा कि वाहन मालिक ने खुद पुलिस की भूमिका निभाते हुए चोरी किए गए थ्रेसर लगे ट्रैक्टर को बरामद करने में सफलता पा ली। विदित हो कि पिछले दिनों साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के अति व्यस्ततम बाजार पंचवीर के एक मार्केट कॉम्प्लेक्स से चोरी हुए बोलेरो को बरामद करने में जुटी पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। बलिया डीएसपी नेहा ने खुद घटनास्थल का जायजा लेकर पीड़ित वाहन स्वामी को बोलेरो बरामद करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन पुलिस को अब तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। इसी बीच थाना क्षेत्र में एक अन्य वाहन स्वामी की चतुराई और कारनामे की जोर शोर से चर्चा हो रही है। इस वाहन स्वामी ने चोरी हुए अपने थ्रेसर लगे ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस की सहायता से मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना इलाके के कौड़िया गांव से बरामद करने में सफलता पाई है।
9 अप्रैल को साहेबपुरकमाल के हीराटोल से हुई थी थ्रेसर लगे ट्रैक्टर की चोरी
दरअसल साहेबपुरकमाल थाना अंतर्गत हीरा टोल जीरो माइल स्थित एक घर के सामने से एक थ्रेसर लगा ट्रैक्टर 9 अप्रैल को चोरी हो गया था। साहेबपुरकमाल थाना की पुलिस ने थानाध्यक्ष दीपक कुमार और उक्त वाहन मालिक की चतुराई से थ्रेसर लगे ट्रैक्टर को खड़गपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव से 11 अप्रैल को बरामद कर लिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि 9 अप्रैल को एक थ्रेसर लगा ट्रैक्टर हीरा टोल जीरो माइल के समीप एक घर के सामने से चोरी हो गई थी। जिसकी प्राथमिकी हीराटोल निवासी बमबम यादव ने थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। इस दौरान ट्रैक्टर के मालिक बमबम यादव ने पुलिस को सूचना दिया कि ट्रैक्टर खड़गपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में देखा गया है। जब वाहन स्वामी स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से कौड़िया गांव पहुंचे तो देखा कि प्राथमिक विद्यालय कौड़िया के समीप उक्त ट्रैक्टर से गेहूं के दौनी की तैयारी की जा रही है। पुलिस बल की सहायता से ट्रैक्टर चालक सहित ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन को अपने कब्जे में ले लिया गया है।
वाहन मालिक ने खुद निभाई पुलिस की भूमिका और बरामद कर लिया ट्रैक्टर
घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए वाहन स्वामी बमबम यादव ने बताया कि चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद उन्होंने अपने स्तर से छानबीन करना शुरू कर दिया, जिसमें सीसीटीवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के क्रम में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का भरपूर सहयोग मिला, जिसकी कड़ी को जोड़ते हुए वे खड़गपुर के कौड़िया गांव पहुंच गए और तत्क्षण इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए खड़गपुर थाने की पुलिस की सहायता से थ्रेसर लगा ट्रैक्टर बरामद कर लिया और उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस गिरफ्त में आए चालक से पूछताछ कर चोरी की अन्य घटनाओं में उसकी संलिप्तता को तलाशने में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह जानकारी हासिल हुई है कि यह गिरोह वाहनों को चुराकर इंजन के चेसिस में अंकित नंबर को खुरच कर पहचान मिटा देता है और औने पौने भाव में दियारा क्षेत्र में बेच देता है।
Begusarai Locals
🎯बजेगा बेगूसराय का डंका: नवरत्न कंपनी नेशनल हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन बने गौरा के लाल राजकुमार चौधरी
🎯मनीष कश्यप के साथ बेबाकी से पेश आए खगड़िया लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा
Author: समाचार विचार
Post Views: 382