➡️लाखो पंचायत के मंझलापुर गांव में श्रद्धापूर्वक मनाई गई पुण्यतिथि
➡️होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में बनाई थी अपनी विशिष्ट पहचान
समाचार विचार/बेगूसराय: सदर प्रखंड क्षेत्र के लाखो पंचायत अंतर्गत मंझलापुर गांव में शनिवार को जीडी कॉलेज के जूलॉजी डिपार्टमेंट के स्टाफ स्वर्गीय डॉ. परमानंद दास की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। विदित हो कि स्वर्गीय परमानंद दास अपने इलाके में जाने-माने होम्योपैथिक के चिकित्सक के रूप में विख्यात थे। आज भी उनके द्वारा मरीजों को दी गई दवा अमृत सरीखी साबित हुई है। होम्योपैथिक के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखने वाले डॉ. परमानंद दास की कृति और यश आज भी जिन्दा है। वक्ताओं ने कहा कि वे हमलोगों के बीच आज भले नहीं हैं, पर उनकी कृति एकबार लोगों के दिल को झकझोर देती है।
होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में बनाई थी अपनी विशिष्ट पहचान
कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार नंदकिशोर दास ने की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय परमानंद दास की कृति आज भी जीडी कॉलेज के प्राध्यापक और कर्मियों के बीच यादगार बना है। उन्होंने कहा कि विभिन्न गांवों में होम्योपैथिक चिकित्सा के रूप में जानने वाले डॉक्टर स्वर्गीय परमानंद दास को लोग आज भी याद कर रहे हैं कि उनके द्वारा दी गई दवाई आज अमृत बना हुआ है। कार्यक्रम में स्वर्गीय परमानंद दास की पुत्रवधू ममता देवी, पोता अमित कुमार, शुभम कुमार, पोती अंजली कुमारी, गुड़िया कुमारी सहित परिवार के सदस्यों ने स्वर्गीय परमानंद दास के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी और उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया।
Begusarai Locals
➡️बोले सुरेंद्र विवेक: पत्रकारों के कंधों पर है पाठकों के विश्वास को बचाए रखने की जिम्मेवारी
➡️बेगूसराय को प्रमंडल बनाने के लिए होगी पदयात्रा
Author: समाचार विचार
Post Views: 359