Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ये तो हद है: महिला एथलीट को भी पुरुष एथलीट वाले रॉड से करवा डाला भारोत्तोलन

🎯बेगूसराय जिला प्रशासन ने वेटलिफ्टिंग खेल का बनाया तमाशा

🎯बेगूसराय जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्रेस रिलीज जारी कर लगाया आरोप

ये तो हद है
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सह अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी-1 रेफरी डॉ. रजनीश भास्कर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन पर वेटलिफ्टिंग खेल को महत्व नहीं देने, चैंपियनशिप को गलत तरीके से बिना सही उपकरण के केवल नाम के लिए करवाने की कड़ी निंदा की है। डॉ. भास्कर ने कहा कि जिस जिले में वेटलिफ्टिंग खेल का कोई नाम नहीं था, पिछले 8-9 साल में एसोसिएशन बनाकर वेटलिफ्टिंग खेल को उस स्तर पर ले जाया  गया कि इस सप्ताह हुए बिहार स्टेट चैंपियनशिप में बेगूसराय वेटलिफ्टिंग टीम ने यूथ कैटेगरी में ओवर ऑल चैंपियनशिप का खताब अपने नाम किया। इतना ही नहीं सीनियर वर्ग में द्वितीय विजेता रहा, जहाँ बिहार के 32 जिलों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बेगूसराय के 3 लड़कियां और 2 लड़के नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी बिहार टीम में चयनित हो चुके हैं। बेगूसराय के वेटलिफ्टर्स राज्य चैंपियनशिप में 13 स्वर्ण पदक के साथ बहुत ज्यादा रजत और कांस्य जीत रहे हैं और जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। ऐसे चमकते हुए वेटलिफ्टिंग खेल के प्रति जिला प्रशासन ख़ासकर खेल विभाग की उदासीनता कल जिला खेल कूद प्रतियोगिता में देखने को मिला, जहां वेटलिफ्टिंग गेम्स से जुड़े हुए कोई उपकरण था ही नहीं।
महिला एथलीट को भी पुरुष एथलीट वाले रॉड से करवा डाला भारोत्तोलन
डॉ. भास्कर ने कहा कि अब इससे और अधिक उपेक्षित बात क्या हो सकती है कि खेल प्रतियोगिता के दौरान महिला एथलीट को भी पुरुष एथलीट वाले रॉड से ही भारोत्तोलन करवा दिया गया। उन्होंने बताया कि खेल का जो वीडियो और फोटो सामने आए हैं और प्रतिभागियों ने जो बात मुझे फोन पर बताई है,  उसे देखकर बहुत दु:ख हुआ है। वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप करवाने के लिए जिला खेल कूद विभाग ने ना कोई योग्य कोच को बुलाया, ना ही किसी तकनीकी अधिकारी को बुलाया, और ना ही न्यूनतम वेटलिफ्टिंग उपकरण की व्यवस्था की गई। वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के किसी भी नियम का पालन किए बिना गलत तारिके से प्रतियोगिता करवा दिया और मेडल और सर्टिफिकेट वितरित कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली। यह घटना दर्शाता है कि जिला खेल कूद विभाग केवल नाम के लिए खेल कूद करवाते हैं। खेल के विकास में इनकी कोई रुचि है ही नहीं। उन्होंने बताया कि मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से जिला खेल कूद विभाग के पास अपना कोई वेटलिफ्टिंग खेल का उपकरण है ही नहीं और जिस जिम से अधूरा रोड और प्लेट्स मंगवाया वो हकीकत में वेटलिफ्टिंग का रॉड है ही नहीं, बल्कि पॉवरलिफ्टिंग करके वाला सामान था।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खेल मंत्री से हस्तक्षेप की मांग करेगी एसोसिएशन
भारोत्तोलन में लड़कियों के रॉड और लड़कों के रॉड अलग-अलग वजन के होते हैं। उनकी बनावट भी अलग अलग होती है, लेकिन चैंपियनशिप में सभी को एक ही तरह के रॉड से बिना किसी प्लेटफॉर्म के खानापूर्ति के तौर पर पर प्रतियोगिताओं को करवा दिया गया।यदि जिला खेल अधिकारी ने हमारी एसोसिएशन से किसी प्रकार की मदद मांगी होती तो हम निश्चित रूप से सभी आवश्यक भारोत्तोलन उपकरण और तकनीकी अधिकारी उपलब्ध करा देते, लेकिन हमसे जिला खेल विभाग द्रारा कोई मदद नहीं मांगी गई। जिले के खेल विभाग द्वारा जिले में भारोत्तोलन चैंपियनशिप को पूरी तरह से गलत तरीके से करवाने, उचित भारोत्तोलन उपकरण के बिना खेल करवाने, उचित कोच और तकनीकी अधिकारियों के बिना वेटलिफ्टिंग खेल को करवाने, खेल की गरिमा को ख़त्म करने और वेटलिफ्टिंग खेल के विकास के लिए कोई भी सराहनीय काम नहीं करने के खिलाफ़ बेगूसराय जिला भारोत्तोलन संघ बेगूसराय  जिलाधिकारी, महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खेल मंत्री बिहार से उचित शिकायत करने का निर्णय लिया है।

Begusarai Locals

🎯बेगूसराय में सड़क हादसे में गई आभूषण कारोबारी की जान

🎯बोले डॉ. पंकज: शिक्षा और चिकित्सा पर समावेशी नीति बनाने से ही होगा देश का कल्याण

 

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail