➡️बेगूसराय के किसी भी अस्पताल को नहीं मिली है मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने की स्वीकृति
➡️श्रद्धालुओं ने कथित हिंदू हृदय सम्राट सह बेगूसराय सांसद से की है प्रभावी पहल करने की मांग
समाचार विचार/बेगूसराय: अमरनाथ यात्रा का ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण कार्य शुरू हो गया है। बाबा बर्फानी के दर्शन की हसरत पाल रखे जिले के श्रद्धालुओं को सरकार की उपेक्षापूर्ण रवैया का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्हें अब दूसरे जिले से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना होगा। सूबे की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय के किसी भी अस्पताल को अब तक मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने की स्वीकृति नहीं मिली है। 8 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पंजीकरण का कार्य शुरू होने के बाद बेगूसराय के श्रद्धालु झारखंड जाकर मेडिकल सर्टिफिकेट बनवा रहे थे। बिहार के लगभग एक दर्जन जिले में मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बन रहा है लेकिन बेगूसराय को इस सुविधा से वंचित रखा गया है।
बेगूसराय के किसी भी अस्पताल को नहीं मिली है मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने की स्वीकृति
बिहार के एक दर्जन जिलों के अस्पतालों को अमरनाथ श्राइन बोर्ड के द्वारा अधिकृत किया गया है लेकिन बेगूसराय में अब तक किसी भी अस्पताल को सर्टिफिकेट जारी करने के लिए अधिकृत नहीं किया जा सका है। सामाजिक कार्यकर्ता और हर साल अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले सौरभ कुमार सिप्पी ने बताया कि मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बनने के कारण बाबा बर्फानी का दर्शन कष्टप्रद हो गया है। इस वजह से श्रद्धालुओं को श्री नगर में 2 दिन रुकना पड़ता है, जिसमें बहुत कठिनाई होती है। हजारों लोग जम्मू के बेस कैंप या भगवती बेस कैंप में कई दिनों तक मेडिकल बनाने के लिए बैठे रहते हैं।

श्रद्धालुओं ने कथित हिंदू हृदय सम्राट सह बेगूसराय सांसद से की है प्रभावी पहल करने की मांग
हर साल अमरनाथ यात्रा जाने वाले निगम कुमार, मनीष भारद्वाज, प्रशांत कुमार समेत अन्य ने बताया कि इस वर्ष 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। दूसरे जिले से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इच्छुक यात्री जब दूसरे जिले से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर पंजीकरण के लिए पंजाब नेशनल बैंक जाते हैं तो तय शिडयूल की बुकिंग करने से बैंक के अधिकारी यह कहकर इंकार कर दे रहे हैं कि उक्त तिथि में कोटा फूल हो चुका है। बाबा बर्फानी के इच्छुक श्रद्धालुओं ने बताया कि बेगूसराय जिला सूबे के अग्रणी जिलों में से एक है। यहां से प्रतिवर्ष हजारों लोग बाबा बर्फानी के दर्शन को जाते हैं, पिछले 6 साल से यहां मेडिकल नहीं बनने के कारण दूसरे जिला से मेडिकल सटिर्फिकेट बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं ने बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह से गुजारिश की है कि मेडिकल बनवाने का आदेश एक से 2 दिन में दिलवा दें, ताकि श्रद्धालु तय समय में बाबा बर्फानी का दर्शन कर सकें।
Begusarai Locals
🎯होने लगा मोहभंग: जनसुराज बेगूसराय में शुरू हो गया इस्तीफों का दौर
🎯एसिड अटैक मामले में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
To Join WhatsApp Channel Click Here

Author: समाचार विचार
Post Views: 2,582