➡️विद्यालय प्रधानाध्यापक परीक्षा में 165वां रैंक लाकर जिले को किया गौरवान्वित
➡️कांग्रेस नेता गरीब दास ने प्रधानाध्यापक चिन्मय आनंद को दी अशेष शुभकामनाएं
समाचार विचार/बेगूसराय: जिले के लोकप्रिय लोकगायक, मूर्धन्य साहित्यकार और शिक्षाविद डॉ. सच्चिदानंद पाठक के सुपुत्र और कल्याण केंद्र के उपाध्यक्ष, प्रखर कवि सह उद्घोषणा विधा और मंच संचालन में सिद्धहस्त वागीश आनंद के बड़े भाई चिन्मय आनंद की हालिया उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि सकल समाज आनंदित हो उठा है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक परीक्षा में 165वां रैक लाकर जिले का नाम रौशन करने वाले चिन्मय आनंद (प्रभारी प्रधानाध्यापक, श्री विश्वेश्वर राष्ट्रीय उच्चतर विद्यालय तेघड़ा) को आज बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब दास ने सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। श्री दास ने कहा कि चिन्मय आनंद जी की सफलता से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता गरीब दास ने कहा कि श्री आनन्द की विषयवार ज्ञान की गहराई, शिक्षण शैली, प्रशासनिक विद्यालय संचालन प्रशंसनीय है। इनकी सफलता से युवा प्रेरित होकर सफलता का परचम लहराएंगे। इस अवसर पर भगवानपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, पूर्व मुखिया राम बाबू तांती, डॉ. विश्वनाथ यादव, समाजसेवी ज्ञानव भारती, राम सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गुरुदेव प्रो. अशोक कुमार अमर ने भी दिया आशीर्वचन
आर्यभट्ट के निदेशक प्रो. अशोक कुमार अमर ने चिन्मय आनंद की इस उपलब्धि को युवाओं के लिए अनुकरणीय बताते हुए कहा कि मुझे अपने इस शिष्य पर गर्व है। बीपीएससी स्तर की परीक्षाओं में पहले भी कई बार सफलता हासिल करने के बाबजूद सामान्य कैटिगरी में होने के कारण अंतिम सीढ़ी पर पिछड़ जाते थे किंतु आज सरस्वती पुत्र की प्रतिभा पर ईश्वर ने भी मुहर लगा दी है। उन्होंने विद्वान पिता के इस सुपुत्र को अशेष शुभकामनाएं देते हुए श्री आनंद के स्वर्णिम भविष्य की कामना की है। विकास चंद्र झा सहित कई अन्य शुभचिंतकों ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कर्मयोगी बताया है।
Begusarai Locals
🎯आत्मीय भाव के साथ: साईं की रसोई ने छठव्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण
🎯बेगूसराय में भैंस धोने के क्रम में हुई वृद्ध की मौत
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,980