तेज हुई सरगर्मी: 26 फरवरी को होगा बरौनी रिफाइनरी का यूनियन चुनाव

🎯आमने सामने होगी मान्यता प्राप्त और पंजीकृत यूनियन
🎯यूनियन चुनाव में अब तक बीटीएमयू का रहा है दबदबा
तेज हुई सरगर्मी
समाचार विचार/बेगूसराय: बरौनी रिफाइनरी के मान्यताप्राप्त यूनियन चुनाव की तेज हुई सरगर्मी।(सत्यापन) 26 फरवरी को किया जाएगा। नामांकन की तिथि 17 फरवरी निर्धारित की गई है जबकि नाम वापसी व सिंबल वितरण की तिथि 19 फरवरी को रखी गई है। बरौनी रिफाइनरी की वर्तमान मान्यता प्राप्त यूनियन व पंजीकृत यूनियन इस चुनाव में हिस्सा लेगी। बरौनी रिफाइनरी के नियमित कर्मचारी इसके मतदाता होते हैं। वर्तमान में कुल मतदाताओं की संख्या 696 है।
यूनियन चुनाव में अब तक बीटीएमयू का रहा है दबदबा
बरौनी रिफाइनरी में अभी तक वामपंथी समर्थित व एटक से सम्बद्ध बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन का ही दबदबा रहा है। आरम्भ से लेकर अभी तक प्रायः बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन ही मान्यताप्राप्त यूनियन के रूप में कार्य करती रही है। बीच के वर्षों में 39 महीनों के लिए भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध श्रमिक विकास परिषद् मान्यता प्राप्त रही थी। विगत चुनाव में भी बरौनी तेलशोधक मजदूर ने श्रमिक विकास परिषद को पराजित किया था। वर्तमान में बीटीएमयू समर्थित पैनल ही बीआरसीसी व कल्याण केन्द्र में कार्य कर रही है।
चुनावी बिगुल बजते ही बरौनी रिफाइनरी में सरगर्मी हुई तेज
मान्यता प्राप्त यूनियन के चुनाव तिथि की घोषणा होते ही बरौनी रिफाइनरी में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इस बाबत चुनाव अभियान को आरम्भ करते हुए बरौनी रिफाइनरी की मान्यताप्राप्त यूनियन बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन ने गेट मीटिंग करके कर्मचारियो को अपने कार्य व संघर्ष से अवगत कराया। अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बीटीएमयू कर्मचारियो के हित, सुख, सुविधा व सम्मान के लिए सदैव प्रयत्नशील रही है। कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के कार्यकाल को उत्कृष्ट बताते हुए मतदाताओ से बीटीएमयू को ही वोट देने की अपील की है। वहीं दूसरी ओर पंजीकृत यूनियन श्रमिक विकास परिषद भी चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। महासचिव प्रमोद कुमार अपने कार्यकर्ताओ को गोलबंद कर रहे हैं तथा अपनी नीतियों से मतदाताओं को एकजुट रखने की कोशिश कर रहे हैं।
फिर गौरवान्वित हुआ बेगूसराय

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail