🌀9 मई को स्कूटी सवार हथियारबंद बेखौफ बदमाशों ने विश्वनाथनगर में किया था मर्डर अटेम्प्ट
🌀पुलिस ने खोखा तो बरामद कर लिया लेकिन नामजद आरोपी को अरेस्ट करने में छूट रहे पसीने
समाचार विचार/बेगूसराय: इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं कि बेगूसराय पुलिस की लापरवाही से जिले में संगठित अपराध फल फूल रहा है, इसलिए सवाल तो उठेंगे ही। पुलिस की लापरवाही और कर्तव्यहीनता इस तथ्य की पुष्टि करते दिख रहे हैं। बेखौफ हथियारबंद अपराधी जान मारने की नियत से पीड़ित परिवार के घर पर चढ़कर गोलीबारी करता है, पुलिस घटनास्थल से खोखा भी बरामद करती है, मामले की नामजद प्राथमिकी भी दर्ज की जाती है लेकिन अगर नामजद अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के पसीने छूट रहे हों तो यह पुलिस का निकम्मापन ही कहा जाएगा। हैरत तो तब होती है, जब वही अपराधी दोबारा पीड़ित के घर पर चढ़कर उसे केस उठाने की बात कहते हुए घटना की पुनरावृति की धमकी भी देता है। स्वाभाविक है कि पुलिस की इस कर्तव्यहीनता से अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा ही। जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के पीछे पुलिस की लापरवाही सबसे बड़ी वजह है, जिससे संगठित अपराध की फसल लहलहा रही है।
9 मई को स्कूटी सवार हथियारबंद बेखौफ बदमाशों ने विश्वनाथनगर में किया था मर्डर अटेम्प्ट
दरअसल 9 मई की रात में नगर थाना क्षेत्र के विश्वनाथ नगर रोड नंबर 2 के निवासी स्व. सूर्यदेव सिंह के पुत्र मुकेश कुमार के आवास पर चढ़कर दो हथियारबंद स्कूटी सवार बदमाशों ने हत्या की नियत से फायरिंग कर मोहल्ले को दहला कर रख दिया था। बदमाशों के द्वारा चलाई गई गोली ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे मुकेश के भाई निकेश की खिड़की के आर पार हो गई थी। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी, नहीं तो किसी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
पुलिस ने खोखा तो बरामद कर लिया लेकिन नामजद आरोपी को अरेस्ट करने में छूट रहे पसीने
गोलीबारी की घटना के ठीक बाद पीड़ित मुकेश कुमार ने 112 डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी देकर जानमाल की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले स्कूटी सवार भाग चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर खोखा बरामद कर लिया और पीड़ित के आवेदन पर रतनपुर निवासी स्व. सज्जन मित्तल के दुर्जन पुत्र प्रकाश मित्तल सहित एक अज्ञात युवक के विरुद्ध नगर थाना में कांड संख्या 243/24 दर्ज कर ली गई। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कार्रवाई के नाम पर पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। पुलिस नामजद आरोपी पर इस कदर मेहरबान है कि आज तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया कि नामजद आरोपी का हौसला इतना बुलंद है कि वह अब न केवल केस उठाने बल्कि जान से मारने की भी धमकी दे रहा है। पीड़ित ने बताया कि अनुसंधानकर्ता की लापरवाही से अपराधी का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि उनका परिवार दहशत के साए में जीने को विवश है। पीड़ित ने एसपी से नामजद आरोपी की गिरफ्तारी और उनके परिवार के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
Begusarai Locals
🎯हृदयविदारक खबर: बेगूसराय के सिमरिया गंगा घाट में डूबने से पांच युवकों की मौत
🎯सड़क हादसे में चाचा भतीजा की मौत के बाद तेरह घंटों से जाम है सड़क
Author: समाचार विचार
Post Views: 807