🎯 शहादत दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आंदोलनकारी शिक्षकों ने दी श्रद्धांजली
🎯 गोपगुट ने कहा: शिक्षकों का संवैधानिक हक है लोकतांत्रिक प्रतिवाद
समाचार विचार/बेगूसराय: सक्षमता परीक्षा आफलाइन लेने और शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग पर टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट बेगूसराय जिला इकाई ने एक दिवसीय शिक्षक उपवास कार्यक्रम आयोजित कर आंदोलन का आगाज किया। जिला समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर आयोजित शिक्षक उपवास में विभिन्न प्रखंड़ों से दर्जनों शिक्षक शामिल रहे। उपवास से पूर्व शिक्षकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजली कर शहादत दिवस पर उन्हें नमन भी किया। “शिक्षक उपवास” का नेतृत्व गोपगुट के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र और संचालन संगठन के बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक रंजन कर रहे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाये जाने का निर्णय स्वागतयोग्य है लेकिन इसके लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा आफलाईन होना चाहिए। सक्षमता परीक्षा उपरांत शिक्षकों को जिला से बाहर स्थानांतरण उचित नहीं है। शिक्षकों का जिला से बाहर स्थानांतरण ऐच्छिक हो। उन्होंने कहा कि ऐच्छिक जिला स्थानांतरण के अलावे शिक्षकों को जिले के भीतर प्रखंड चयन का विकल्प दिया जाना चाहिए
गोपगुट ने कहा: शिक्षकों का संवैधानिक हक है लोकतांत्रिक प्रतिवाद
मौके पर उपस्थित संगठन के जिला महासचिव ज्ञानप्रकाश ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रतिवाद शिक्षकों का संवैधानिक हक है। ट्रेड यूनियन एक्ट कर्मचारियों शिक्षकों को अपने मांगों को लोकतांत्रिक तरीके से उठाने का संवैधानिक हक प्रदान करता है। स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रतिवाद लोकतंत्र की आधारशिला है। विद्यालय ज्ञान के साथ साथ लोकतंत्र की चेतना भी प्रदान करते हैं। विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लोकतांत्रिक हकों को दबाना दरअसल समाज में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रसार को कूचलने जैसा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताये शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक रास्ते पर चलकर नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को उठाते रहेंगे। उपवास कार्यक्रम के समर्थन में पहुंचे प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षकों कर्मचारियों के श्रमिक हकों में कटौती सही नही है। अपनी मांग उठाते कर्मचारियों शिक्षकों पर कारवाई बंद हो।
उपवास को कई संगठनों का मिला समर्थन
शिक्षकों के उपवास को छात्र संगठन आइसा के अजय कुमार, सेंट्रल ट्रेड यूनियन “एक्टू” के चंद्रदेव वर्मा, छात्र नेता सोनू समेत तमाम लोगों ने अपना समर्थन देते हुए सरकार से उचित संशोधन करने की मांग उठाई। कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष नीतेश रंजन, धर्मांशु झा, अभिनंदन कुमार, जिला कोषाध्यक्ष रवि कुमार, नीरज नयन, पूनम कश्यप, विपुल कुमार, अजय साहू, चंदन कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, निर्दोष कुमार, घनश्याम कुमार, सुधीर कुमार प्रदेश कोषाध्यक्ष राहुल विकास समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
फिर गौरवान्वित हुआ बेगूसराय
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,191