-
कंप्लीट हार्ट ब्लॉक के मरीज को डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रजनीश कुमार ने दी नई जिंदगी
-
असहाय, निर्धन और जरूरतमंद मरीजों को हरसंभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराएगी अस्पताल प्रबंधन
समाचार विचार/बेगूसराय: रचा कीर्तिमान: सीआर मशीन के द्वारा लाइफ लॉन्ग पेसमेकर इंप्लांट करने वाला जिले का पहला हॉस्पिटल बना ईश्वर अस्पताल उत्तर बिहार के मेडिकल हब के रूप में विख्यात सूबे की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय चिकित्सीय सुविधाओं की उपलब्धता के मामले में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के क्रम में शहर मुख्यालय के बस स्टैंड के ठीक पीछे स्थित ईश्वर अस्पताल ने नया कीर्तिमान रच दिया है। अस्पताल के निदेशक और विख्यात न्यूरो सर्जन डॉ. संजय कुमार के निर्देशन में सिद्धहस्त, अनुभवी और कुशल मेडिकल टीम ने कंप्लीट हार्ट ब्लॉक की महिला मरीज को विश्वस्तरीय तकनीक के द्वारा नई जिंदगी प्रदान करने में कामयाबी हासिल की है।
कंप्लीट हार्ट ब्लॉक के मरीज को डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रजनीश कुमार ने दी नई जिंदगी
जेएलएमएनसी भागलपुर से एमबीबीएस, डीएमसीएच से एमडी मेडिसिन और रिम्स रांची से डीएम कार्डियोलॉजी की डिग्री प्राप्त, एम्स न्यू दिल्ली और आईजीएमएस के एक्स रेजिडेंट डॉ. रजनीश कुमार ने कंप्लीट हार्ट ब्लॉक की महिला मरीज को बिना कैथ लैब के सीआर मशीन के द्वारा लाइफ लॉन्ग वारंटी वाले परमानेंट पेस मेकर इंप्लांट कर कीर्तिमान रच दिया है। उन्होंने बताया कि यह डिवाइस एमआरआई कंपीटेबल भी है। ईश्वर अस्पताल में शुरू हुई इस अत्याधुनिक सुविधा से न केवल जिले के मरीज लाभान्वित होंगे बल्कि आसपास के समीपवर्ती जिलों के मरीजों को भी इस उन्नत चिकित्सकीय सुविधा के लिए पटना दिल्ली का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
बार बार बेहोशी के बाद महिला मरीज को परिजनों ने लाया ईश्वर अस्पताल
इलाज के उपरांत पूर्णतः स्वस्थ होकर नई जिंदगी मिलने से प्रसन्न और प्रफुल्लित बछवाड़ा के मरांची गांव के जयकृष्ण झा की 65 वर्षीय पत्नी सत्यभामा देवी ने बताया कि वे लंबे अंतराल तक बार बार बेहोश होकर अचेत होने की समस्या से ग्रसित थी। उनका इलाज विभिन्न शहरों में चल रहा था लेकिन गुणात्मक सुधार नहीं दिख रहा था। 15 फरवरी को अचानक बेहोश होने के बाद अचेतावस्था में उन्हें ईश्वर अस्पताल लाया गया, जहां पटना से आए मेडट्रोनिक कंपनी के प्रोग्रामर और डॉ. रजनीश कुमार के अथक प्रयास के उपरांत पेसमेकर को इंप्लांट किया गया। मरीज के परिजनों ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि इसके पूर्व भी ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय कुमार उनके परिवार के लिए भगवान साबित हुए हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज के वक्त मरीज सहित उनके परिजन भावविह्वल हो उठे।
सीआर मशीन के द्वारा लाइफ लॉन्ग पेसमेकर इंप्लांट करने वाला जिले का पहला हॉस्पिटल बना ईश्वर अस्पताल
ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने इस सुविधा की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विश्व के चिकित्सा जगत में मेडट्रॉनिक कंपनी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उन्होंने कंपनी के द्वारा निर्मित पेस मेकर डिवाइस की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए बताया कि कंपनी के द्वारा इस डिवाइस की लाइफ लॉन्ग गारंटी प्रदान की जाती है। मरीज के जीवित रहने तक मशीन में अगर कोई खराबी आती है तो कंपनी बिना किसी खर्च के पुनः डिवाइस को इंप्लांट करेगी। उन्होंने बताया कि यह मशीन एमआरआई कंपेटिबल है। इसकी सुविधा प्रदान करने के मामले में ईश्वर अस्पताल बेगूसराय का पहला अस्पताल बनने का गौरव हासिल कर लिया है। उन्होंने बताया कि कंप्लीट हार्ट ब्लॉकेज की स्थिति में मरीजों को तुरंत पटना रेफर किया जाता था, जिससे उसकी रिकवरी के चांसेज कम हुआ करते थे लेकिन जिले के इस अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध होने की वजह से ऐसे मरीज की बहुमूल्य जिंदगी आसानी से बचाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि डॉ. रजनीश कुमार अब नियमित रूप से सेवा देंगे, जो मरीजों के लिए संजीवनी का काम करेगी।
ईश्वर अस्पताल तक सुगम रूप से पहुंचने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Trending News Today
📌 जनता के मिजाज से मिली जनादेश की आहट: समाचार विचार के लोकल सर्वे में गिरिराज सिंह को मिला अपार प्यार
📌 बेगूसराय एसपी का दावा: जिले में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश रचने वाले होंगे बेनकाब
Author: समाचार विचार
Post Views: 5,297