चेतावनी: किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा मजदूरों का शोषण और दोहन

  • पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बरौनी ताप विद्युत श्रमिक संघ ने एनटीपीसी के मुख्य द्वार पर किया हड़ताल का आयोजन

  • प्रबंधन ने दस मार्च तक सत्रह सूत्री मांगों के समाधान का दिया पुख्ता आश्वासन

चेतावनी
समाचार विचार/बेगूसराय: चेतावनी: किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा मजदूरों का शोषण और दोहन बरौनी ताप विद्युत श्रमिक संघ के तत्वावधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न मांगों के समर्थन में पूर्व घोषित संघर्ष के तीसरे चरण के तहत बरौनी एनटीपीसी के मुख्य द्वार पर हड़ताल किया गया। ज्ञात हो कि पत्रांक  377/ 2024 के आलोक में बरौनी ताप विद्युत श्रमिक संघ के माध्यम से एनटीपीसी बरौनी प्रबंधन तथा जिला प्रशासनिक अधिकारियों को भी मजदूरों के विभिन्न मांगों की समर्थन में मांग पत्र सौंपा गया था। इसके साथ ही संघ द्वारा मजदूरों के शोषण एवं दोहन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की गई थी। इसी कड़ी में 13 फरवरी 2024 को बरौनी एनटीपीसी के मुख्य द्वार पर एक गेट मीटिंग का आयोजन,18 फरवरी 2024 को भ्रष्ट अधिकारियों का पुतला दहन तथा तीसरे चरण में मजदूरों का हड़ताल करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। इसी के तहत मंगलवार को बरौनी एनटीपीसी के मुख्य द्वार पर मजदूरों के द्वारा हड़ताल का आयोजन सुबह से लेकर अपराहन चार बजे तक चला।
प्रबंधन ने दस मार्च तक सत्रह सूत्री मांगों के समाधान का दिया पुख्ता आश्वासन
इस क्रम में चकिया थाना अध्यक्ष एन के चौधरी तथा बरौनी एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से अर्नब मुखर्जी, मयंक गुप्ता और एचओडी सरोज कुमार के हस्तक्षेप के उपरांत संघ के द्वारा पदाधिकारी के साथ लिखित समझौता हुआ और कुछ मांग तीन दिनों में पूरी होने की बात कही गई तथा सभी शेष 17 सूत्री मांगों को 10 मार्च तक हर हाल में समाधान करने का लिखित आश्वासन दिया गया। उसमें प्रमुख रूप से मजदूरों के साथ नाजायज रुपया हर महीना वसूल नहीं करना, पे स्लिप ईएसआई कार्ड का अति शीघ्र वितरण करना तथा बार-बार अनावश्यक नोटिस कर मजदूरों को प्रताड़ित नहीं करने पर प्रबंधन के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया।

चेतावनी

आंदोलनरत श्रमिकों ने शोषक शक्तियों के मंसूबों को ध्वस्त करने की खाई कसम
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बरौनी ताप विद्युत श्रमिक संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार ने हड़ताल में शामिल सभी कर्मियों तथा मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि अब शोषण एवं दोहन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। हम सब मजदूर की एकता के बल पर ही शोषण करने वाली सभी शक्तियों को नाकाम कर सकते हैं। इसके लिए हमें गोलबंद होना होगा। तभी पूरे जिले के श्रमिकों को शोषण मुक्त बनाने में कामयाब हो सकेंगें। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष लालधारी राय, कुलेश्वर निषाद, जयनंदन निषाद, ललित कुमार, केशव कुमार, विलास यादव, भवन निर्माण मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी अभिषेक भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, भारतीय मजदूर संघ के पूर्व संगठन मंत्री डॉ कैलाश प्रसाद पोद्दार संघ के रामबाबू तांती, सौरभ कुमार, रामशरण सिंह तथा कारी सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Trending News Today

📌 रचा कीर्तिमान: सीआर मशीन के द्वारा लाइफ लॉन्ग पेसमेकर इंप्लांट करने वाला जिले का पहला हॉस्पिटल बना ईश्वर अस्पताल
🎯 जनता के मिजाज से मिली जनादेश की आहट: समाचार विचार के लोकल सर्वे में गिरिराज सिंह को मिला अपार प्यार
📌 बेगूसराय एसपी का दावा: जिले में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश रचने वाले होंगे बेनकाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail